कर्नाटक के कोप्पल जिले में दलित लड़के और मुस्लिम लड़की के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर हुई साम्प्रदायिक हिंसा में 2 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने 25 लोगों को हिरासत में लिया है। गुरुवार को हुई इस घटना में 6 लोग घायल भी हैं, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। हालात को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोप्पल जिले के हुलिहैदर गाँव के रहने वाले प्रेेमी जोड़े बालिग बताए जा रहे हैं। इसके पहले मीडिया में इनके नाबालिग होने की खबर आई थी। लड़का बाल्मीकि समाज से ताल्लुक रखता है और लड़की मुस्लिम समुदाय से।
मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि दोनों गाँव छोड़कर चले गए थे और आपसी सहमति से लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। बाद में स्थानीय लोगों ने दोनों को खोजकर उन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया था। कुछ दिनों बाद लड़की अपने अम्मी-अब्बू को छोड़कर लड़के के साथ फिर से रहने चली आई। इसके बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया था।
इसके पहले खबर आई थी कि लड़का मुहर्रम के दिन लड़की से मिलने पहुँचा था, जो विवाद की वजह बना। वहीं, कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि घटना के दिन बाईक सवार मुस्लिम पक्ष के कुछ लोगों ने लड़के के घर के सामने हंगामा किया था, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ था।
इसके बाद विवाद मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे निकाल लिए और जमकर पत्थरबाजी की। इसमें 60 साल के येनकप्पा तलावड़ और 22 साल के पशा वली की मौत हो गई। इस घटना में 6 अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत बेहद गंभीर है।
#UPDATE | More than 25 people taken into custody in Hulihyder village, in connection with violence that occurred at the time of Muharram. Investigation is going on: SP Koppal#Karnataka https://t.co/aZAKRlqTwp
— ANI (@ANI) August 12, 2022
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। जिले के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, “इलाके में 7 दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। अब तक 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है और घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मामले की जाँच की जा रही है। किसी भी टकराव को रोकने के लिए मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।”
गौरतलब है कि इससे पहले हैदराबाद में मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले दलित युवक नागराजू को लड़की के परिवार वालों ने मार डाला था। नागराजू की हत्या बीच सड़क पर की गई थी, जिसके लिए धारदार हथियारों का प्रयोग किया गया था।