Sunday, April 28, 2024
Homeदेश-समाज'सन् 1478 से आज तक कुरान पर नहीं छपी किसी की तस्वीर': मुस्लिम महिलाओं...

‘सन् 1478 से आज तक कुरान पर नहीं छपी किसी की तस्वीर’: मुस्लिम महिलाओं से राखी बँधवा कर फँसा कॉन्ग्रेस नेता, गिफ्ट-पैसे देने के बावजूद ईशनिंदा की शिकायत

विवेद यादव ने पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें भाजपा प्रत्याशी के हाथों करारी मात झेलनी पड़ी थी। वो इस साल फिर से चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं और कॉन्ग्रेस नेताओं से लगातार संपर्क में हैं। सावन माह में उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को 84 महादेव की धार्मिक यात्रा भी कराई थी, वो भी अपने जेब से।

उज्जैन में कॉन्ग्रेस के नेता विवेक यादव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। विवेक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कुरान के एक अंश ‘सूरा यासीन’ पर अपनी तस्वीर लगा दी। इस मामले में कुछ मुस्लिमों ने पुलिस से मुलाकात की और विवेक यादव पर सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। मुस्लिमों का कहना है कि कुरान पर अपनी तस्वीर लगाकर विवेक ने उनकी धार्मिक भावनाएँ आहत की हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल पुलिस स्टेशन पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो विवेक यादव को गिरफ्तार करने की माँग कर रही थी। सैयद फारूक समेत कुछ लोगों ने कॉन्ग्रेस नेता विवेक यादव के खिलाफ मजहबी किताब पर खुद की फोटो लगाकर बाँटने की शिकायत की है।

उन लोगों ने कहा कि इस्लाम में तस्वीर की मनाही है, और 1478 से आज तक कुरान पर तस्वीर नहीं छपी, लेकिन विवेक यादव ने अपनी फोटो छापकर मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत किया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वो आरोपित पर लगे आरोपों की जाँच करेगी और उसके खिलाफ मामला बनेगा तो गिरफ्तार भी किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, विवेक यादव ने रक्षाबंधन के अवसर पर सारवान जमातखाना नाम की जगह पर मुस्लिम महिलाओं से राखी बंधवाई थी। उन्होंने मुस्लिमों को खुश करने के लिए महंगे तोहफे भी दिए। उन्होंने हरेक मुस्लिम महिला को 500 रुपए नकद, सूट का कपड़ा और कुरान की सूरा यासीन भी गिफ्ट की।

हालाँकि, मुस्लिम महिलाएँ जब गिफ्ट लेकर अपने घर पहुँची तो हल्ला मच गया। कुरान के सूरा यासीन की पुस्तक के बैक कवर पर कॉन्ग्रेस नेता विवेक यादव की तस्वीर छपी हुई थी। इसके बाद मुस्लिम लोग इकट्ठे हुए इस मामले को लेकर थाने में गए, जहाँ पुलिस ने उनकी बातें ध्यान से सुनीं।

विवेद यादव ने पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें भाजपा प्रत्याशी के हाथों करारी मात झेलनी पड़ी थी। वो इस साल फिर से चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं और कॉन्ग्रेस नेताओं से लगातार संपर्क में हैं। सावन माह में उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को 84 महादेव की धार्मिक यात्रा भी कराई थी, वो भी अपने जेब से।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘नवाबों-सुल्तानों के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं, राजा-महाराजाओं का अपमान करते हैं कॉन्ग्रेस के शहजादे’: राहुल गाँधी को PM मोदी का जवाब, याद दिलाया...

राजा-महाराजाओं पर राहुल गाँधी के बयान को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस के शहजादे देश के राजा-महाराजाओं का अपमान करते हैं।

‘मुस्लिम हूँ इसीलिए नहीं करता था नमस्ते, आदाब की थी आदत’: आमिर खान ने हिन्दू अभिवादन परंपरा को बताया ‘अद्भुत भावना’, बोले – शूटिंग...

आमिर खान ने कहा कि वो एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में उन्हें 'आदाब' वाले और सिर झुकाने वाले अभिवादन की आदत थी, 'नमस्ते' की नहीं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe