एक तरफ कोरोना के डर से लोग घरों में कैद हैं, तो कुछ लोग इस वायरस को गंभीरता से न लेकर लॉकडाउन के बाद भी सड़कों पर दिखाई रहे हैं। वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों, पुलिस प्रशासन के साथ देश के लाखों जिम्मेदार लोग कोरोना को मात देने के लिए घरों से बाहर निकले हुए हैं। इन्हीं में से कुछ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक हैं। कोरोना को मात देने के लिए अब आरएसएस के स्वयंसेवक और दायित्ववान कार्यकर्ता अपने घरों से बाहर निकले हैं। सोशल मीडिया पर आई एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि संघ के कुछ स्वयंसेवक अपनी पहचान के अनुरूप मध्य प्रदेश के एक गाँव की गलियों को छिड़काव के माध्यम से सेनेटाइज करने में लगे हुए हैं। साथ ही घर-घर जाकर लोगों को इससे बचने के उपाय बता रहे हैं।
RSS Swayamsevaks sanitised the entire village in Madhya Pardesh. #COVID19outbreak @narendramodi pic.twitter.com/urSqzoor9j
— Friends of RSS (@friendsofrss) March 22, 2020
एक संघ कार्यकर्ताओं द्वारा भेजे गए फोटो में आप देख सकते हैं कि आरएसएस के स्वयंसेवक सिर पर काली टोपी और खाकी हाफ नेकर पहने हाथ में सेनेटाइजर लेकर लोगों के हाथ साफ कराने में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी दूसरी तस्वीर में आप देखेंगे कि संघ के स्वयंसेवक हाथ में लाउडस्पीकर लिए लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बता रहे हैं। साथ ही लोगों को घरों से न निकलने की अपील कर रहे हैं। वहीं अन्य तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि संघ के स्वयंसेवक घर-घर जाकर लोगों को मास्क बाँटने में लगे हुए हैं। गौर करने वाली बात यह कि इस दौरान सभी स्वयंसेवक अपने मुँह पर मास्क लगाकर गाँव में लोगों के बीच नजर आ रहे हैं।
वहीं आप इस वीडियों में देख सकते हैं संघ के स्वयंसेवक हाफ पैंट पहने और हाथों में झाडू लिए केरल के एक अस्पताल में सफाई करने में जुटे हुए हैं। आप इन तस्वीरों और सोशल मीडिया पर आई वीडियो के देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि स्वयंयेवक किस तरह से अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए घरों से बाहर निकलकर लोगों की सेवा में लगे हैं।
RSS Swayamsevaks, Seva Bharati Volunteers cleaning the premises of a hospital in Kerala. pic.twitter.com/BOFSNGPiEj
— Rajesh Padmar (@rajeshpadmar) March 23, 2020
वहीं अगर बात करें राजस्थान की तो यहाँ के स्वयंसेवक ऐसे लोगों के लिए भोजन तैयार करने में लगे हुए हैं, जो कि हर रोज अपनी कमाई से अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, लेकिन कोरोना के चलते राज्य में लगाए गए लॉकडाउन के चलते वो लोग घरों में कैद हैं। ऐसे ही मजदूर लोगों को संघ के स्वयंसेवक घर-घर भोजन पैकेट पहुँचा रहे हैं।
जिन लोगों को खाना हर रोज की कमाई से ही मिलता है, ऐसे लोगों के लिए चित्तोड़ (राजस्थान) में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा भोजन तैयार किया जा रहा है। pic.twitter.com/Mn0zFF9JgN
— Friends of RSS (@friendsofrss) March 23, 2020
गौरतलब है कि पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक के शीर्ष नेतृत्व ने मोदी द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की थी। साथ ही अपने संघ के स्वयंसवकों से सरकार्यवाहक सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा था कि जनता कर्फ्यू के दिन कोई भी खुले में शाखा न लगाएँ साथ ही शाखा, मिलन, मंडली का कोई भी कार्यक्रम हो उसे अपने घरों में ही आयोजित करें।