उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में नवाब अली के घर से दलित समुदाय की एक लड़की की लाश मिली है। 21 वर्षीया मृतका की माँ का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या करके लाश को टांग दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है। हालाँकि स्थानीय प्रशासन आरोपित और मृतका में पुरानी जान-पहचान बताते हुए प्रथम दृष्टया इस घटना को आत्महत्या बता रहा है। घटना शुक्रवार (11 अक्टूबर 2024) की है।
यह घटना सिद्धार्थनगर जिले के थानाक्षेत्र चिल्हिया की है। यहाँ के गाँव बुकनिहा में 21 वर्षीया दलित लड़की अपने परिवार के साथ रहती थी। लड़की के परिजन मेहनत-मजदूरी कर के परिवार चलाते हैं। लड़की के पड़ोस में ही नवाब अली का मकान है। वह मुंबई में रहकर कमाता है। नवाब के घर में कैसर, वाज़िद और रोशन अली आदि सदस्य रहते हैं। हाल ही में नवाब अली मुंबई से कमा कर घर लौटा था। तब से वह पीड़िता पर नजर रखे हुए था।
इस बीच शुक्रवार को पीड़िता अचानक ही अपने घर से गायब हो गई। लड़की के घर वालों के मुताबिक नवाब अली व उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर छत पर सो रही पीड़िता का सीढ़ी लगा कर अपहरण किया। अपहरण के बाद पीड़िता को एक कमरे में बंद कर दिया गया। आरोप है कि यहाँ पीड़िता के साथ पहले मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद लड़की की लाश को फाँसी के फंदे पर लटका दिया गया।
पीड़िता के परिजनों ने रोते हुए मीडिया को बताया कि उनकी इज्जत से लेकर बेटी तक की जान को नवाब अली के घर वालों ने ले लिया। एक अन्य महिला ने कहा, “हम च$% हैं और वो मुस्लिम, इसीलिए उन्होंने हमारी बच्ची को मार डाला।” मृतका की माँ ने कहा कि उनको सरकार से अपनी बेटी के लिए न्याय के अलावा और कुछ भी नहीं चाहिए। दावा यह भी है कि लड़की की लाश बरामद होने के बाद नवाब के घर से सभी पुरुष फरार हो गए हैं।
थाना चिल्हिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बुकनिहा में आज दिनांक 11-10-2024 को युवती द्वारा की गयी आत्महत्या की घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ की वीडियो बाइट ।@Uppolice@AdgGkr@digbasti@prachiIPS pic.twitter.com/9V6LjMgWJB
— Siddharthnagar Police (@siddharthnagpol) October 11, 2024
इस मामले में सिद्धार्थनगर पुलिस का भी बयान सामने आया है। पुलिस ने इस घटना को प्रथम दृष्टया में मृतका द्वारा आत्महत्या किया जाना बताया है। हालाँकि पुलिस ने मृतका का शव नवाब अली के घर से बरामद होने की बात स्वीकारी है। मामले में FIR दर्ज करके जाँच शुरू कर दी गई है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।