Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजमाथे पर तिलक और हाथ में कलावा का छलावा: आर्यन बनकर मोहम्मद इबनैन ने...

माथे पर तिलक और हाथ में कलावा का छलावा: आर्यन बनकर मोहम्मद इबनैन ने हिंदू युवती को फँसाया, मंदिर में शादी के एक साल बाद घर से निकाला

विवाह के एक साल बाद प्रीति को पता चला कि आर्यन का असली नाम मोहम्मद इबनैन है। उसकी अम्मी का नाम मरियम खातून और अब्बू का नाम अबू रब है। मरियम खातून रसूलपुर पंचायत की मुखिया भी रह चुकी है। लड़की का कहना है कि उस समय दोनों दिल्ली में रह रहे थे।

बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र के दरभंगा में मोहम्मद इबनैन ने आर्यन यादव बनकर एक हिंदू लड़की को अपने झाँसे में ले लिया। इसके बाद उसने आर्य समाज मंदिर भी उससे शादी भी कर ली। खुद को हिंदू दिखाने के लिए इबनैन हाथ में कलावा बाँधता था और माथे पर तिलक भी लगाता था। शादी के कुछ समय उसने मुस्लिम लड़की से निकाह कर हिंदू लड़की को घर से निकाल दिया।

दरभंगा के हायाघाट अंतर्गत रसूलपुर गाँव का रहने वाला मोहम्मद इबनैन दरभंगा में एक हिंदू लड़की के घर में किरायेदार के रूप में रहता था। यहाँ उसने अपना नाम आर्यन यादव बताया था। वह हाथ में कलावा बाँधता था और माथे पर तिलक भी लगाता था। इतना ही नहीं, वह खुद को हिंदू साबित करने के लिए मंदिर जाने का भी दिखावा भी करता था।

किरायेदार के रूप में रहते हुए मोहम्मद इबनैन ने हिंदू युवती से दोस्ती कर ली। उसने अपने झाँसे में लेते हुए उससे प्यार होने की बात कही। कुछ समय के बाद वह लड़की को शादी का झाँसा दिया और उसे लेकर सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर ले गया। साल 2019 में दोनों ने भागकर एक स्थानीय मंदिर में शादी कर ली।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विवाह के एक साल बाद प्रीति को पता चला कि आर्यन का असली नाम मोहम्मद इबनैन है। उसकी अम्मी का नाम मरियम खातून और अब्बू का नाम अबू रब है। मरियम खातून रसूलपुर पंचायत की मुखिया भी रह चुकी है। लड़की का कहना है कि उस समय दोनों दिल्ली में रह रहे थे।

उस समय कोरोना के कारण लॉकडाउन देश भर में लॉकडाउन लग चुका था। लॉकडाउन के कारण उसे वहाँ से निकलने का कोई रास्ता नहीं था। इसके बाद उसने इबनैन पर स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत विवाह के लिए दबाव डाला। दोनों ने स्पेशल मैरेज एक्ट के तहत शादी कर ली। इस दौरान वह अपने परिवार का भरण-पोषण करती रही।

इतना ही नहीं, वह मेहनत-मजदूरी के साथ-साथ मोहम्मद इबनैन की पढ़ाई का खर्च भी उठाती रही। युवती का आरोप है कि जब उसके शौहर इबनैन की नौकरी लग गई तो उसका व्यवहार बदल गया। इबनैन और उसके घरवालों ने उस हिंदू युवती को अपने घर से निकाल दिया है। इबनैन ने 1 जुलाई को एक दूसरी मुस्लिम लड़की से निकाह भी कर लिया।

अब यह युवती ने इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं, उसके घरवाले भी उसे अपनाने को तैयार नहीं हैं। युवती ने महिला थाने में जाकर अपनी शिकायत दी है। युवती ने एसएसपी ऑफिस जाकर अधिकारी से मुलाकात भी की और न्याय की माँग की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UP के पीलीभीत में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी ढेर, 2 AK-47 के साथ ग्रोक पिस्टल-कारतूस बरामद: पंजाब और यूपी पुलिस ने ऑपरेशन...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।
- विज्ञापन -