उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से ‘लव जिहाद’ का मामला सामने आया है। यहाँ एक नाबालिग हिन्दू लड़की का मुस्लिम युवक ने अपहरण कर के रेप किया है। आरोपित का नाम अरशद है जो रुड़की का रहने वाला बताया जा रहा है। पीड़िता को हरिद्वार जिले के कलियर इलाके में भी ले जाया गया था। यह इलाका कलियर पिरान की दरगाह के नाम से चर्चित है। सोमवार (22 अप्रैल, 2024) को पुलिस ने पीड़िता को बरामद करते हुए अरशद को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जाँच की जा रही है।
यह मामला देहरादून के थाना क्षेत्र नगर कोतवाली का है। मूल रूप से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके में रहने वाली पीड़िता स्कूल की छुट्टियों में देहरादून आई थी। यहाँ पीड़िता के चाचा प्राइवेट नौकरी करते थे। शनिवार (20 अप्रैल, 2024) की रात को अरशद ने देहरादून से पीड़िता का अपहरण कर लिया। वह नाबालिग को ले कर अलग-अलग इलाकों में घूमता रहा। इस बीच पीड़िता के घर से अचानक लापता होने के बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पहले जान-पहचान वालों से बात की गई। जब लड़की नहीं मिली तो पुलिस में सूचना दी गई।
पुलिस ने फौरन इस केस की FIR दर्ज कर के नाबालिग की खोजबीन शुरू कर दी। पीड़िता का फोन बंद होने की वजह खोजबीन में दिक्कत आई। देहरादून पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से आखिरकार अरशद की लोकेशन खोज निकाली। उसकी मौजूदगी हरिद्वार जिले के कलियर इलाके में पाई गई। कलियर क्षेत्र अलाउद्दीन अली अहमद ‘साबिर’ की दरगाह ने नाम से जाना जाता है। देहरादून पुलिस ने फ़ौरन कलियर पुलिस से सम्पर्क किया। दबिश दे कर अरशद को गिरफ्तार कर लिया गया। नाबालिग पीड़िता भी अरशद के साथ मौजूद मिली।
शुरुआती पूछताछ से मिली जानकारी के मुताबिक, अरशद और पीड़िता की बातचीत स्नैपचैट एप पर शुरू हुई थी। इसी बातचीत में पीड़िता ने उसे पहाड़ी इलाके से देहरादून आने की सूचना दी थी। तब तक घात लगाए अरशद ने देहरादून में लड़की की मौजूदगी पाते ही उसका अपहरण कर लिया। अरशद पर पीड़िता से रेप का भी आरोप है। पुलिस ने इस मामले में अरशद पर IPC की धारा 363, 366, 376 और पॉक्सो एक्ट के सेक्शन 5 (L)/6 तहत कार्रवाई की है।
अपनी जाँच में पुलिस यह भी पता करने का प्रयास कर रही है कि इस वारदात को अंजाम देने में अरशद अकेला था या किसी और उन भी उसका सहयोग किया था। पीड़िता के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। नाबालिग पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और काउंसिलिंग भी करवाई जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपित को रूहानी मस्जिद के पास से पास से दबोचा गया है।