आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंदू विरोधी दंगों के दौरान शर्मा की निर्मम तरीके से हत्या कर उनका शव नाले में फेंक दिया गया था। इस मामले में सबसे पहले सलमान उर्फ मुल्ला उर्फ नन्हे को गिरफ्तार किया गया था। उसने हत्या से जुड़े कई राज खोले थे। इसके बाद पॉंच और लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनके नाम हैं- फ़िरोज़, जावेद, गुलफाम, शोएब और अनस।
दिल्ली पुलिस ने IB मे काम करने वाले अंकित शर्मा की हत्या मामले में 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया। फ़िरोज़, जावेद, गुलफाम, शोएब और अनस। अब तक सलमान समेत कुल 6 आरोपी गिरफ्तार।
— Jitender Sharma (@capt_ivane) March 14, 2020
मुल्ला को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। मुल्ला मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला है। 2005 से वह दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में रह रहा है। वह प्याज की रेहड़ी लगाता था। सलमान के मुताबिक दंगाइयों ने अंकित का मजहब जानने के लिए उनके कपड़े उतारे थे। धर्म पुख्ता कर उन्हें चाकुओं से गोद डाला। सलमान ने बताया कि उसने खुद अंकित पर 14 बार चाकू से वार किए। अंकित के चेहरे पर काला कपड़ा डाल उन्हें आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के घर में ले जाया गया था।
ताहिर पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है। उसकी इमारत से पेट्रोल बम और पत्थर का जखीरा बरामद किया गया था। आरोप है कि उसकी इमारत से हिंदुओं को निशाना बनाकर हमले किए गए। गोलियॉं चलाई गई। अंकित की हत्या के सिलसिले में उसके पिता रविंद्र शर्मा ने दयालपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए ताहिर हुसैन समेत कई अन्य लोगों को आरोपित बनाया था। अंकित का शव 26 फरवरी को चॉंदबाग के नाले से मिला था।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सलमान एक फोन कॉल से गिरफ्त में आया था। असल में पुलिस ने चॉंदबाग में दंगों के दौरान एक अपराधी मूसा के फोन को सर्विलांस पर रखा था। उसी बातचीत में मुल्ला का नाम सामने आया। इसके बाद जब मुल्ला का फोन सर्विलांस पर लिया गया तो वह किसी से बात करते हुए सुनाई पड़ा- हमने एक को गोद दिया। मूसा की भी तलाश की जा रही है। अंकित की हत्या में उसके शामिल होने का भी संदेह है।
दंगाइयों ने अंकित शर्मा के साथ दो अन्य हिंदू युवकों को भी पकड़ लिया था। दोनों किसी तरह उनके चंगुल से छुड़ाकर भागने में कामयाब हो गए थे। अंकित शर्मा के अकेले पकड़े जाने से दंगाइयों ने बेरहमी से उनकी हत्या दी थी, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी होती है।