आईपी एस्टेट थाना क्षेत्र के टाकिया काले खाँ इलाके में रविवार (12 जून, 2022) की देर रात साली को ताना मारने पर एक शख्स ने अपने ही साढ़ू 32 वर्षीय फरमान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपित बाल्मीकि समाज के राजकुमार उर्फ़ भोला और उसके साथी मुस्तकीम उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि रविवार की रात 10:45 बजे एलएनजेपी अस्पताल से 32 वर्षीय फरमान नामक व्यक्ति को मृत लाए जाने की खबर मिली। फरमान की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या की गई थी। मामले में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जाँच में पता चला कि मृतक फरमान दिल्ली के मीर दर्द रोड का निवासी था और रविवार रात राजकुमार नामक शख्स ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। दोनों साढ़ू भाई बताए जा रहे हैं।
Murder of a 31 year old man caught in CCTV, 2 accused held https://t.co/R1iCoI8BBU via @indiatoday
— DCP Central Delhi (@DCPCentralDelhi) June 14, 2022
कहा जा रहा है कि फरमान का निकाह पास में रहने वाली आलिया से दो साल पहले हुई थी और आलिया की बहन सबरीना ने पड़ोस में रहने वाले राजकुमार उर्फ़ भोला से 1 साल पहले शादी की थी। फरमान और राजकुमार बाइक मकैनिक हैं। राजकुमार के दलित हिंदू होने की वजह से फरमान और उसके अब्बू इद्रीश को यह रिश्ता पसंद नहीं था। दोनों आलिया की बहन सबरीना को हमेशा ताना मारते थे। सबरीना के हिन्दू लड़के राजकुमार से शादी करने पर अक्सर इनमें लड़ाई-झगड़ा होता था।
जीजा ने साढ़ू को उतारा मौत के घाट
कहा जा रहा है रविवार रात भी दोनों परिवारों के बीच में कहासुनी हुई। और उनके बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि राजकुमार चाकू लेकर फरमान की हत्या करने निकल गया। घर के पास ही उसे फरमान मिल गया तो उसने चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। इस दौरान फरमान के अब्बू इद्रीस बेटे को बचाने पहुँचे तो आरोपित ने उन्हें भी चाकू से घायल कर दिया। वारदात के बाद लोगों ने घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ फरमान की मौत हो गई।
घटना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपित राजकुमार उर्फ़ भोला निवासी मिरदर्ड रोड, दिल्ली और साथी मुस्तकीम उर्फ मोटा निवासी तुर्कमान गेट, दिल्ली को महज 8 घंटे में हरिद्वार से धर दबोचा। मामले में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि लगभग 400 किलोमीटर तक फोन लोकेशन के आधार पर आरोपित पकड़े गए। आरोपितों के पास से वाहन, एक स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया गया और अपराध के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार (एक चाकू) भी बरामद किया गया। मामले में हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं को जोड़ते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।