Monday, September 9, 2024
Homeदेश-समाजबाइक टच होने पर माजिद चौधरी ने पति-बच्चों के सामने गोली मार सिमरनजीत की...

बाइक टच होने पर माजिद चौधरी ने पति-बच्चों के सामने गोली मार सिमरनजीत की हत्या की, दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दबोचा: पहले से भी दर्ज हैं 3 मुकदमे

पुलिस का कहना है कि गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के रहने वाले माजिद का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। वह 2015 में साहिबाबाद में एक हत्या में शामिल था। इस मामले में वह 6 साल बाद बेल पर ?आया। साल 2022 में एक शख्स की हत्या की कोशिश में फिर से 6 महीने जेल में रहा। जेल से बाहर निकलने के उसने फिर से एक और हत्या की कोशिश की। इस मामले में वह 5 महीने जेल में रहा।

दिल्ली के गोकुलपुरी में सिमरनजीत नाम की महिला की हत्या करने वाले 28 साल के माजिद चौधरी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित माजिद इलाके में अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिए गया था। उसके बाद पुलिस ने उसे घेर लिया। एनकाउंटर के दौरान आरोपित के दोनों पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने उसे घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपित माजिद के पास से एक 7.65 एमएम की पिस्तौल बरामद की है, जिसकी मैगजीन में 2 राउंड और चैम्बर में 3 राउंड हैं। इसके अलावा, गाँधी नगर के पुराने सीलमपुर इलाके से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। माजिद चौधरी बुधवार (31 जुलाई 2024) की घटना के दिन से ही फरार चल रहा था।

दरअसल, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बाइक टच हो जाने के बाद मामूली कहासुनी के बीच माजिद चौधरी ने सिमरनजीत कौर नाम की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से वह फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ रहा था। पुलिस को जानकारी मिली की माजिद गोकलपुरी में अपने किसी जानकार से मिलने आया है।

इसके बाद गोकुलपुरी इलाके के गंदे नाले के पास पुलिस ने जाल बिछा दिया। रात को लगभग 3 बजे जैसे ही माजिद अपनी बाइक से गुजरने लगा तो पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा। इस पर रुकने के बजाय उसने पुलिस टीम पर एक के बाद एक करके तीन राउंड गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और इसमें माजिद के दोनों पैरों में गोली लग गई। इसके बाद वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा।

पुलिस का कहना है कि गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के रहने वाले माजिद का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। वह 2015 में साहिबाबाद में एक हत्या में शामिल था। इस मामले में वह 6 साल बाद बेल पर ?आया। साल 2022 में एक शख्स की हत्या की कोशिश में फिर से 6 महीने जेल में रहा। जेल से बाहर निकलने के उसने फिर से एक और हत्या की कोशिश की। इस मामले में वह 5 महीने जेल में रहा।

अब उसने मामूली-सी बात के बाद बच्चों और पति के सामने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। माजिद ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 31 जुलाई 2024 को वह अपनी बाइक से गोकुलपुरी फ्लाईओवर से जा रहा था। इस दौरान उसकी बाइक हीरा सिंह की बाइक से टच हो गई। हीरा सिंह अपनी 30 साल की पत्नी सिमरनजीत कौर और 12 एवं 4 साल के 2 बेटों के साथ मौजपुर जा रहे थे।

इस बीच हीरा सिंह और माजिद चौधरी के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद हीरा सिंह और उनका परिवार फ्लाईओवर की ओर बाई तरफ सड़क पर चलता रहा। वहीं, माजिद फ्लाईओवर पर चढ़ गया। माजिद ने फ्लाईओवर पर अपनी बाइक रोकी और 30-35 फीट की दूरी से नीचे एक गोली चला दी। गोली सिमरनजीत कौर के सीने और गर्दन के बीच जा लगी। अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कोलकाता के अस्पताल में डॉक्टर की रेप के बाद कर दी हत्या, पर बंगाल पुलिस सबूत दबाने में लगी रही: पीड़ित परिजनों का दावा,...

पिता ने प्रदर्शनकारियों से कहा, "कृपया मेरे साथ तब तक रहें जब तक कोई सॉल्यूशन न निकले। आपकी आवाजें हमें मजबूत करती हैं। आप घटना के बाद बिखर गए थे।"

पप्पू नहीं हैं राहुल गाँधी, इतनी ‘गहरी सोच’ कि कई बार समझना मुश्किल होता है: अब सैम पित्रोदा को कॉन्ग्रेस नेता में ‘रणनीतिकार’ दिखे,...

सैम पित्रौदा और स्वरा भास्कर के बयानों में इस्तेमाल किए गए 'पप्पू' शब्दों के कारण राहुल गाँधी की तारीफ की जगह उनका और भी मखौल उड़ता है। लोग कहते हैं कि कॉन्ग्रेसी भी यही मानते हैं इसलिए बचाव करते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -