Thursday, March 27, 2025
Homeदेश-समाजबाइक टच होने पर माजिद चौधरी ने पति-बच्चों के सामने गोली मार सिमरनजीत की...

बाइक टच होने पर माजिद चौधरी ने पति-बच्चों के सामने गोली मार सिमरनजीत की हत्या की, दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दबोचा: पहले से भी दर्ज हैं 3 मुकदमे

पुलिस का कहना है कि गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के रहने वाले माजिद का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। वह 2015 में साहिबाबाद में एक हत्या में शामिल था। इस मामले में वह 6 साल बाद बेल पर ?आया। साल 2022 में एक शख्स की हत्या की कोशिश में फिर से 6 महीने जेल में रहा। जेल से बाहर निकलने के उसने फिर से एक और हत्या की कोशिश की। इस मामले में वह 5 महीने जेल में रहा।

दिल्ली के गोकुलपुरी में सिमरनजीत नाम की महिला की हत्या करने वाले 28 साल के माजिद चौधरी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित माजिद इलाके में अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिए गया था। उसके बाद पुलिस ने उसे घेर लिया। एनकाउंटर के दौरान आरोपित के दोनों पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने उसे घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपित माजिद के पास से एक 7.65 एमएम की पिस्तौल बरामद की है, जिसकी मैगजीन में 2 राउंड और चैम्बर में 3 राउंड हैं। इसके अलावा, गाँधी नगर के पुराने सीलमपुर इलाके से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। माजिद चौधरी बुधवार (31 जुलाई 2024) की घटना के दिन से ही फरार चल रहा था।

दरअसल, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बाइक टच हो जाने के बाद मामूली कहासुनी के बीच माजिद चौधरी ने सिमरनजीत कौर नाम की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से वह फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ रहा था। पुलिस को जानकारी मिली की माजिद गोकलपुरी में अपने किसी जानकार से मिलने आया है।

इसके बाद गोकुलपुरी इलाके के गंदे नाले के पास पुलिस ने जाल बिछा दिया। रात को लगभग 3 बजे जैसे ही माजिद अपनी बाइक से गुजरने लगा तो पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा। इस पर रुकने के बजाय उसने पुलिस टीम पर एक के बाद एक करके तीन राउंड गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और इसमें माजिद के दोनों पैरों में गोली लग गई। इसके बाद वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा।

पुलिस का कहना है कि गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के रहने वाले माजिद का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। वह 2015 में साहिबाबाद में एक हत्या में शामिल था। इस मामले में वह 6 साल बाद बेल पर ?आया। साल 2022 में एक शख्स की हत्या की कोशिश में फिर से 6 महीने जेल में रहा। जेल से बाहर निकलने के उसने फिर से एक और हत्या की कोशिश की। इस मामले में वह 5 महीने जेल में रहा।

अब उसने मामूली-सी बात के बाद बच्चों और पति के सामने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। माजिद ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 31 जुलाई 2024 को वह अपनी बाइक से गोकुलपुरी फ्लाईओवर से जा रहा था। इस दौरान उसकी बाइक हीरा सिंह की बाइक से टच हो गई। हीरा सिंह अपनी 30 साल की पत्नी सिमरनजीत कौर और 12 एवं 4 साल के 2 बेटों के साथ मौजपुर जा रहे थे।

इस बीच हीरा सिंह और माजिद चौधरी के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद हीरा सिंह और उनका परिवार फ्लाईओवर की ओर बाई तरफ सड़क पर चलता रहा। वहीं, माजिद फ्लाईओवर पर चढ़ गया। माजिद ने फ्लाईओवर पर अपनी बाइक रोकी और 30-35 फीट की दूरी से नीचे एक गोली चला दी। गोली सिमरनजीत कौर के सीने और गर्दन के बीच जा लगी। अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जो नेहरू से लेकर मनमोहन तक नहीं कर पाए, वो मोदी सरकार में हुआ मुमकिन: अप्रैल में पूरे भारत से रेल के जरिए जुड़...

सबसे पहले ट्रेन कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी। हालाँकि, जल्द ही ट्रेन जम्मू और श्रीनगर के बीच भी चलेगी। इसके लिए जम्मू स्टेशन पर विस्तारीकरण का काम चल रहा है।

कोई सिगरेट धूक रहा, कोई टॉयलेट में बैठकर तो कोई बेड पर लेटकर जज के सामने हो रहा पेश: दिल्ली से गुजरात तक ऑनलाइन...

ऑनलाइन सुनवाई के दौरान दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने कैमरे के सामने ही सिगरेट पीने पर उससे स्पष्टीकरण माँगा है।
- विज्ञापन -