विभिन्न प्रदर्शनों और घटनाओं को लेकर पूरी दिल्ली इस वक्त हाई अलर्ट पर है। इस बीच जामिया के पास एक शख्स पिस्टल के साथ गिरफ्तार हुआ है। शख्स को जामिया मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने जामिया मिलिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन से 34 वर्षीय आमिर हमजा खान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आमिर दिल्ली के जाकिर नगर का रहने वाला है। उसे सीआईएसएफ द्वारा जामिया मिलिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन के फ्रिस्किंग पॉइंट पर एक पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आगे की तफ्तीश जारी है।
Delhi Police: A person Ameer Hamza Khan ,aged 34 yrs, a resident of Zakir Nagar, Delhi (native of Meerut,UP) has been caught carrying a pistol and 5 live rounds by CISF at frisking point at Jamia Milia Islamia metro station. Further interrogation is in progress. pic.twitter.com/oMbAdSlPlR
— ANI (@ANI) January 6, 2020
बता दें कि रविवार (जनवरी 5, 2019) को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हुई हिंसा में जामिया मिलिया इस्लामिया से भी लोगों के आने की बात सामने आ रही है। बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने भी कहा कि वो जेएनयू के कुछ छात्रों से मिली थी। जिसमें से कई छात्रों ने उन्हें बताया कि कुछ लोग जामिया से भी जेएनयू आए थे। जेएनयू हिंसा में जामिया कनेक्शन की बात सामने आने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन पर हथियारों से लैस युवक का इस तरह से गिरफ्तार होना बहुत कुछ संकेत देता है। हालाँकि फिलहाल इस पर कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है। पुलिस की जाँच के बाद ही चीजें स्पष्ट होकर आएँगी।
बता दें कि रविवार को मास्क पहने गुंडों ने हॉस्टल में जम कर पत्थरबाजी भी की। उन्होंने छात्रों के साथ-साथ गार्डों को भी निशाना बनाया। मीनाक्षी लेखी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ लड़कियों से बात की है। छात्राओं ने उन्हें बताया कि वो लोग मैनुअली रजिस्ट्रेशन करवाने जा रहे थीं तो उनके हिप और प्राइवेट पार्ट्स पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। इतना ही नहीं, कई छात्राओं को बाथरूम में ले जाकर उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। इसके साथ ही जेएनयू कैम्पस में दिल्ली पुलिस के फ्लैग मार्च करने के दौरान ‘दिल्ली पुलिस, गो बैक’ के नारे भी लगे।