Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजदिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रतिबंधित इस्लामी संगठन SIMI का आतंकी हनीफ शेख, 22...

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रतिबंधित इस्लामी संगठन SIMI का आतंकी हनीफ शेख, 22 साल से था फरार, भुसावल में पढ़ाता था उर्दू

दिल्ली पुलिस ने जिस आतंकी को गिरफ्तार किया है, उसका नाम हनीफ शेख है। वह SIMI की इस्लामिक मूवमेंट नाम की पत्रिका का उर्दू सम्पादक था और अपने कट्टर विचारों से बीते ढाई दशकों में बड़ी संख्या में मुस्लिम युवकों को जिहादी बना रहा था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया (SIMI) के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। यह आतंकी 22 वर्षों से फरार था। उसके खिलाफ राजद्रोह और UAPA के तहत मामला चल रहा था। वह वर्तमान में महाराष्ट्र के भुसावल में एक स्कूल में उर्दू पढ़ा रहा था। कोर्ट ने उसे भगौड़ा घोषित किया हुआ था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने जिस आतंकी को गिरफ्तार किया है, उसका नाम हनीफ शेख है। वह SIMI की इस्लामिक मूवमेंट नाम की पत्रिका का उर्दू सम्पादक था और अपने कट्टर विचारों से बीते ढाई दशकों में बड़ी संख्या में मुस्लिम युवकों को जिहादी बना रहा था। उसकी तलाश पिछले 4 साल से लगातार जारी थी।

दिल्ली पुलिस हनीफ शेख को पकड़ने के लिए देश के कई हिस्सों में जा चुकी थी और उसके विषय में जानकारी जुटा रही थी। उसको पकड़ने के लिए प्रयास करने पर दिल्ली पुलिस को पता चला था कि वह वर्तमान में महाराष्ट्र के भुसावल में है। हनीफ यहाँ एक उर्दू स्कूल में पढ़ा रहा था और साथ ही उसने अपना नाम हनीफ हुडई से बदल कर मोहम्मद हनीफ कर लिया था।

दिल्ली पुलिस ने उसे दबोचने के लिए भुसावल में अपनी एक टीम भेजी थी। यह टीम लगातार यहाँ जानकारी इकट्ठा कर रही थी। इसने एक दिन जाल बिछा कर हनीफ को पकड़ लिया। हनीफ ने पुलिस के चंगुल के भागने की कोशिश भी कि लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया।

हनीफ के खिलाफ वर्ष 2001 में UAPA और अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ था। सितम्बर, 2001 में दिल्ली के जामिया नगर में SIMI आतंकी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। दिल्ली पुलिस ने यहाँ जब छापा मारा तो अधिकांश लोग भाग गए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस से बड़ी मात्रा में मुस्लिमों के आतंक के रास्ते पर ले जाने वाला साहित्य बरामद हुआ था। यहाँ से भागने वालों में हनीफ शेख भी शामिल था। इसकी तब से ही तलाश चल रही थी।

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा हनीफ शेख SIMI के थिंक टैंक का हिस्सा था। वह वह वर्तमान में वहादत ए इस्लाम नाम के इस्लामिक संगठन को बढ़ा रहा था। वह चन्दा माँग कर आतंकी गतिविधियों की फंडिंग करवाने में भी संलिप्त था। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसके लिंक निकालने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि उसे अब अलग-अलग प्रदेशों में भी पूछताछ के लिए ले जाया जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र में उलझा है झारखंड, सरना कोड से नहीं बचेगी जनजातीय समाज की ‘रोटी-बेटी-माटी’

झारखंड का चुनाव 'रोटी-बेटी-माटी' केंद्रित है। क्या इससे जनजातीय समाज को घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र से निकलने में मिलेगी मदद?

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: कहा- ‘शीशमहल’ से पार्टी की छवि हुई खराब, जनता का काम करने की जगह...

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल एवं AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -