दिल्ली के जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत लगभग 30 पहलवानों के धरने का आज तीसरा दिन है। पहलवानों और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच एक बार फिर से बैठक होगी। इसके पहले गुरुवार (20 जनवरी, 2023) रात पहलवानों ने उनके साथ डिनर किया था और मामले को लेकर चर्चा की थी। पहलवानों ने आज भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को पत्र लिखा है। पत्र में कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर कई आरोप लगाए गए हैं। बृजभूषण सिंह ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है।
धरने के तीसरे दिन पहलवान बजरंग पुनिया ने मीडिया से कहा कि उन्होंने सरकार के सामने अपनी माँगे रख दी हैं और उम्मीद जताई की मामले का निपटारा जल्द ही कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने हमेशा खिलाड़ियों का सम्मान किया है। हम प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और खेल मंत्री से निवेदन करेंगे कि इस मामले में जल्द से जल्द हमारी माँगों को सुना जाए।”
प्रधानमंत्री ने हमेशा खिलाड़ियों का मान, सम्मान और साथ दिया है। हम प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और खेल मंत्री से निवेदन करेंगे कि इस मामले में जल्द से जल्द हमारी मांगों को सुना जाए। WFI के अध्यक्ष ने इसमें राजनीतिक, जाति आदि मोड़ दिया है। प्रदर्शन में सारे खिलाडी हैं: बजरंग पूनिया pic.twitter.com/T2mi3cunlE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2023
जानकारी के मुताबिक खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और धरना दे रहे पहलवानों के बीच दोबारा बातचीत होगी। इसके पहले गुरुवार देर रात खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पहलवानों के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही थी। धरना दे रहे पहलवानों ने भारतीय ओलंपिक संघ को पत्र लिखा है। संघ की अध्यक्ष पीटी उषा के नाम इस पत्र में ब्रज भूषण शरण को हटाने समेत चार मुख्य माँगें रखी गई हैं। जो इस प्रकार हैं-
1- यौन उत्पीड़न की शिकायतों की जाँच के लिए कमेटी गठित की जाए।
2- WFI के अध्यक्ष से इस्तीफा लिया जाए।
3- WFI को भंग किया जाए।
4- कुश्ती महासंघ को चलाने के लिए पहलवानों की देख-रेख में एक नई कमेटी बनाई जाए।
खबरों के मुताबिक मामले को लेकर ओलंपिक संघ की बैठक होगी जिसमें पहलवानों की शिकायत पर चर्चा की जाएगी।
@PMOIndia @AmitShah @ianuragthakur @PTUshaOfficial pic.twitter.com/PwhJjlawPg
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) January 20, 2023
इसके पहले पहलवान विनेश फोगाट ने भाजपा नेता और पहलवान योगेश्वर दत्त पर फेडरेशन की गोद में बैठने का इल्ज़ाम लगाया था। योगेश्वर दत्त ने इस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कहने को तो कोई भी कुछ भी बोल सकता है। 2017 में रेसलिंग छोड़ने के बाद आज तक सिर्फ एक बार फेडरेशन में गया हूँ। फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण से भी 1 या 2 बार ही मुलाकात हुई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी बहन के साथ गलत हुआ है तो जाँच और कार्रवाई होनी चाहिए। कौन गोद में बैठता है और कौन नहीं, यह सभी जानते हैं।
यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप झेल रहे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने साफ कर दिया है कि वे इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा, “मैं किसी की कृपा से अध्यक्ष नहीं बना हूँ। यदि मैंने मुँह खोला तो सुनामी आ जाएगी।” रिपोर्टों के मुताबिक पहलवानों के आरोपों पर आज कुश्ती महासंघ भी जवाब दाखिल कर सकता है।