Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाज'इंशाअल्लाह, जल्द एक और पुलवामा होगा': देवबंद के मदरसे के छात्र ने आतंकी हमले...

‘इंशाअल्लाह, जल्द एक और पुलवामा होगा’: देवबंद के मदरसे के छात्र ने आतंकी हमले की दी धमकी, यूपी पुलिस और ATS ने उठाया

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद कस्बे में एक मदरसे में पढ़ने वाले एक मुस्लिम छात्र ने 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले को दोहराने की धमकी दे डाली। छात्र को अब हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद कस्बे में स्थित एक मदरसे में पढ़ने वाले एक मुस्लिम छात्र ने 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले को दोहराने की धमकी दे डाली है। पुलिस ने मदरसे के इस छात्र को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, देवबंद के एक मदरसे में पढ़ने वाले तल्हा मजहर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “बहुत जल्द ही इंशाअल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा।” उसका यह ट्वीट वायरल हो गया और पुलिस प्रशासन हरक़त में आ गया।

उत्तर प्रदेश पुलिस और यूपी ATS ने इस छात्र को देवबंद से हिरासत में ले लिया। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे अब गहराई से पूछताछ की जा रही है। जानकारी सामने आई है कि दूसरे पुलवामा की धमकी देने वाला तल्हा मजहर झारखंड के जमेशदपुर का रहने वाला है और देवबंद में इस्लाम की तालीम लेता है।

तल्हा मजहर की इस पोस्ट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और ATS उसके अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को भी खँगाल रही है। यहाँ पता लगाया जा रहा है कि उसने धमकी किस आधार पर दी है। सहारनपुर पुलिस ने इस मामले में बयान भी जारी किया है।

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक ने कहा, “देवबंद में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक ने आपत्तिजनक ट्वीट किया है। जिस पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है और पूछताछ के लिए एक संयुक्त टीम बनाई गई है। पूछताछ से जो तथ्य सामने आएँगे उनके आधार कार्रवाई होगी।”

गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के एक काफिले पर इस्लामी आतंकियों ने हमला कर दिया था। काफिले की गाड़ी से विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी टकरा दी थी, जिसमें 40 जवानों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही इसमें कई जवान घायल भी हो गए थे। यह बहुत बड़ा आतंकी हमला था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।

इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली को रोका, मुगल हो या अंग्रेज सबसे लड़े: जूनागढ़ के निजाम ने जहर देकर हिंदू संन्यासियों को मारा, जो...

जूना अखाड़े के संन्यासियों ने इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली और जूनागढ़ के निजाम को धूल चटाया और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया।
- विज्ञापन -