नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के व्लॉगर ध्रुव राठी के खिलाफ जाँच शुरू की है। बता दें कि ध्रुव राठी ने 15 साल के लड़के का आईपी लोकेशन गैरकानूनी तरीके से हासिल कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी दी। जिसके बाद NCPCR ने संज्ञान लेते हुए जाँच शुरू किया।
सूत्रों के मुताबिक ट्विटर को संबोधित एक पत्र में एनसीपीसीआर ने कहा कि आयोग को शिकायत मिली कि ध्रुव राठी द्वारा 15 वर्षीय लड़के को परेशान किया जा रहा है और उसे धमकी दी जा रही है।
आयोग ने आगे कहा कि लड़के ने इस बात को उजागर किया था कि राठी ने उसे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और उसे नुकसान पहुँचाने की धमकी दी। लड़के ने ट्विटर पर डिटेल्स पोस्ट किया। बच्चे ने आगे आरोप लगाया कि राठी ने उसे कानूनी परिणामों के भुगतने की धमकी दी और दावा किया कि उसने आईपी लोकेशन प्राप्त कर लिया है। राठी ने बच्चे का नाम फर्जी मामलों में घसीटने का भी दावा किया।
आयोग ने सीपीसीआर अधिनियम, 2005 की धारा 13 (1) (d) (j) और (k) के तहत मामले का संज्ञान लिया और ध्रुव राठी के खिलाफ जाँच शुरू की। आगे कहा गया कि नाबालिग का आईपी एड्रेस प्राप्त करना और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसे धमकी देना गंभीर अपराध है।
ट्विटर को 7 दिनों के भीतर राठी के खिलाफ कार्रवाई शुरू करनी होगी
आयोग ने ट्विटर को पत्र जारी करने के सात दिनों के भीतर ध्रुव राठी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। NCPCR ने ट्विटर को बिना किसी देरी के शिकायत के बारे में संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए कहा। आयोग के आदेशों का पालन करने में विफल रहने पर NRCPC, कानून के अनुसार ट्विटर के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा।
ध्रुव राठी ने 15 वर्षीय लड़के को धमकी दी
एक ट्विटर यूजर ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया कि ध्रुव राठी ने उसे यूट्यूब चैनल ‘द स्ट्रिंग्स’ का समर्थन करने के लिए इंस्टाग्राम के माध्यम से डीएम (डायरेक्ट मैसेज) में धमकी दी थी। नाबालिग लड़का इस बात से सहमत था कि उसने भी गलती की थी, लेकिन राठी द्वारा डराने और धमकाने की प्रवृत्ति गंभीर थी।
नाबालिग द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि राठी ने उसे धमकी दी और कहा कि अगर लड़का स्ट्रिंग्स का समर्थन करता रहेगा, तो वह केस में उसका नाम घसीटेगा और उसका जीवन बर्बाद कर देगा।
जब लड़के ने उसे बताया कि वह 15 साल का है, तो राठी ने कथित तौर पर कहा कि उसकी उम्र उसके लिए कोई मायने नहीं रखती। लड़के ने तब से अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट/डिएक्टिवेट कर लिया है।