उत्तर प्रदेश में कुत्ते के हमले के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार (17 अक्टूबर 2022) को नोएडा में एक साल के बच्चे पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्चे को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बच्चा एक मजदूर का था, जो नोएडा के लोटस बुलेवर्ड हाउसिंग सोसायटी में काम करता है। माँ अपने बच्चे को सुलाकर काम करने जा रही थी। तभी तीन आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। उन्होंने मासूम बच्चे की आँत नोच डाली। इसके बाद अस्पताल में बच्चे की सर्जरी की गई, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई।
मंगलवार (18 अक्टूबर, 2022) को नोएडा के यथार्थ अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों में काफी आक्रोश है। वहीं, सोसायटी में कुत्तों के घूमने और प्रशासन के ठोस कदम न उठाने को लेकर लोगों ने रोष जताया है। उन्होंने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि कुत्तों के हमले के लिए जिम्मेदार कौन है? कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बच्चे की उम्र सात महीने बताई जा रही है।
पत्रकार रूबिका लियाकत गौतम बुद्ध नगर के डीएम को टैग करते हुए लिखती हैं, “कई मैसेज आ चुके हैं। कुत्तों के काटने कि खबरें मायूस कर रही हैं। एक मासूम की आँत नोच डाली आवारा कुत्ते ने। सोसायटी में बच्चों का निकलना दूभर है। डॉग लवर मैं भी हूँ, लेकिन उस जमात से नहीं जो बच्चों की सुरक्षा पर तो आँख मूँद ले और कुत्तों के हक़ के लिए सड़कों पर आ जाए।”
कई मैसेज आ चुके हैं।कुत्तों के काटने कि ख़बरें मायूस कर रही है..एक मासूम की आँत नोच डाली आवारा कुत्ते ने..सोसायटी में बच्चों का निकलना दूभर है। dog lover मैं भी हूँ लेकिन उस जमात से नहीं जो बच्चों की safety पर तो आँख मूँद ले और कुत्तों के हक़ के लिए सड़कों पर आ जाए @dmgbnagar pic.twitter.com/aoSysRZUMs
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) October 18, 2022
एक अन्य पत्रकार ने भी इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए इसका वीडियो शेयर किया। वीडियो में स्थानीय लोगों को हाल ही में कुत्तों के हमलों को लेकर अपना डर व्यक्त करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान एक चिंतित पिता को यह कहते हुए सुना गया, “आज एक बच्चे की मौत हुई है। कल को यही मेरे बच्चे के साथ भी हो सकता है। मुझे डर है कि मैं उसे घर से बाहर नहीं भेज पाऊँगा।”
The 7 month old child who was mauled by the dog in Lotus boulevard society has died in hospital. The child belonged to the labourer working there.
— Milan Sharma MSD (@Milan_reports) October 18, 2022
The child intestines were pulled out. The child had to go through surgery which was unsuccessful.
Angry residents. pic.twitter.com/FGXYCMqBcj
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से 3 सितंबर 2022 को पालतू कुत्तों के हमले के दो मामले सामने आए थे। पहला मामला पार्क का था, जहाँ घुमाने के लिए लाई लड़की के हाथ से छूटकर पालतू कुत्ते ने वहाँ खेल रहे बच्चे को काट लिया था। कुत्ते के इस हमले में 10 साल का मासूम बच्चा घायल हो गया था। उसके शरीर पर 150 टाँके लगे थे। दूसरा मामला गाजियाबाद की एक सोसायटी का है। सोसायटी की लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया था।