Friday, May 3, 2024
Homeदेश-समाज3 कुत्तों ने मिल कर 1 साल के बच्चे को मार डाला, पेट में...

3 कुत्तों ने मिल कर 1 साल के बच्चे को मार डाला, पेट में से बाहर निकाल ली आँत: नोएडा की सोसाइटी के लोगों का सवाल – बच्चों को घर से बाहर कैसे भेजें?

एक अन्य पत्रकार ने भी इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए इसका वीडियो शेयर किया। वीडियो में स्थानीय लोगों को हाल ही में कुत्तों के हमलों को लेकर अपना डर व्यक्त करते हुए देखा जा सकता है।

उत्तर प्रदेश में कुत्ते के हमले के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार (17 अक्टूबर 2022) को नोएडा में एक साल के बच्चे पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्चे को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बच्चा एक मजदूर का था, जो नोएडा के लोटस बुलेवर्ड हाउसिंग सोसायटी में काम करता है। माँ अपने बच्चे को सुलाकर काम करने जा रही थी। तभी तीन आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। उन्होंने मासूम बच्चे की आँत नोच डाली। इसके बाद अस्पताल में बच्चे की सर्जरी की गई, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई।

मंगलवार (18 अक्टूबर, 2022) को नोएडा के यथार्थ अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों में काफी आक्रोश है। वहीं, सोसायटी में कुत्तों के घूमने और प्रशासन के ठोस कदम न उठाने को लेकर लोगों ने रोष जताया है। उन्होंने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि कुत्तों के हमले के लिए जिम्मेदार कौन है? कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बच्चे की उम्र सात महीने बताई जा रही है।

पत्रकार रूबिका लियाकत गौतम बुद्ध नगर के डीएम को टैग करते हुए लिखती हैं, “कई मैसेज आ चुके हैं। कुत्तों के काटने कि खबरें मायूस कर रही हैं। एक मासूम की आँत नोच डाली आवारा कुत्ते ने। सोसायटी में बच्चों का निकलना दूभर है। डॉग लवर मैं भी हूँ, लेकिन उस जमात से नहीं जो बच्चों की सुरक्षा पर तो आँख मूँद ले और कुत्तों के हक़ के लिए सड़कों पर आ जाए।”

एक अन्य पत्रकार ने भी इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए इसका वीडियो शेयर किया। वीडियो में स्थानीय लोगों को हाल ही में कुत्तों के हमलों को लेकर अपना डर व्यक्त करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान एक चिंतित पिता को यह कहते हुए सुना गया, “आज एक बच्चे की मौत हुई है। कल को यही मेरे बच्चे के साथ भी हो सकता है। मुझे डर है कि मैं उसे घर से बाहर नहीं भेज पाऊँगा।”

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से 3 सितंबर 2022 को पालतू कुत्तों के हमले के दो मामले सामने आए थे। पहला मामला पार्क का था, जहाँ घुमाने के लिए लाई लड़की के हाथ से छूटकर पालतू कुत्ते ने वहाँ खेल रहे बच्चे को काट लिया था। कुत्ते के इस हमले में 10 साल का मासूम बच्चा घायल हो गया था। उसके शरीर पर 150 टाँके लगे थे। दूसरा मामला गाजियाबाद की एक सोसायटी का है। सोसायटी की लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

CAA विरोधी प्रदर्शन में हिंसा भड़काने के लिए NewsClick ने चीन के पैसे का किया इस्तेमाल, अमेरिका के रास्ते तीस्ता सीतलवाड़ को मिला पैसा:...

गवाहों ने बताया है कि दिल्ली के हिंदू-विरोधी दंगों में इस्तेमाल किए गए हथियारों को खरीदने के लिए न्यूजक्लिक के माध्यम से चीनी पैसों का इस्तेमाल किया गया।

TV पर प्रोपेगेंडा लेकर बैठे थे राजदीप सरदेसाई, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने निकाल दी हवा: कहा- ये आपकी कल्पना, विपक्ष की मदद की...

राजदीप सरदेसाई बिना फैक्ट्स जाने सिर्फ विपक्ष के सवालों को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त से पूछे जा रहे थे। ऐसे में पूर्व सीईसी ने उनकी सारी बात सुनी और ऑऩ टीवी उन्हें लताड़ा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -