असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की ड्रग्स के खिलाफ जंग जारी है। नौजवानों में ड्रग्स की बढ़ती लत को लेकर चिंतित मुख्यमंत्री इस पर शिकंजा कसने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार (17 जुलाई 2021) को गोलाघाट और दीफू में सार्वजनिक रूप से बड़ी मात्रा में जब्त की गई ड्रग्स को जलाया, ताकि ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का संदेश दिया जा सके।
देखिए कहाँ नशे में लग गयी आग!
— Manogya Loiwal मनोज्ञा लोईवाल (@manogyaloiwal) July 17, 2021
Historical day in #Assam as drugs worth more than Rs.2crore burnt in public glare in presence of @CMOfficeAssam @himantabiswa
There has been a massive crackdown on drug peddling by @DGPAssamPolice to ensure #drugfreeassam @assampolice @gpsinghips pic.twitter.com/1BVI8m00CK
उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम ने लिखा, ”ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई।” उन्होंने असम पुलिस को टैग करते हुए कहा, ”हमने असम पुलिस के सहयोग से गोलाघाट में 20 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की 802 ग्राम हेरोइन, 1205 किलो गांजा/भाँग, 3 किलो अफीम और 2,06,906 नशीली गोलियाँ नष्ट कीं।”
We are committed to create a drug free #Assam & leaving no stone unturned to eliminate the menace.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 17, 2021
To ensure this, complete operational freedom has been given to @assampolice to save the state’s youth from the scourge.
2/3 pic.twitter.com/n26uwwbx7S
उन्होंने सिलसिलेवार किए गए अपने ट्वीट में कहा, ”हम एक नशा मुक्त असम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इससे निपटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके खिलाफ असम पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने की पूर्ण स्वतंत्रता दी गई है। ताकि प्रदेश के युवाओं को इस संकट से बचाया जा सके।”
दरअसल, ड्रग्स तस्करों के खिलाफ राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। असम पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है। सीएम हिमंत ने इसकी तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। साथ ही उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह जब्त की गई ड्रग्स को जला रहे हैं। इसमें असम पुलिस भी उनके साथ नजर आ रही है।
IVE from the program on ‘Seized Drugs Disposal’ . Diphu. https://t.co/AVWebh1iWN
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 17, 2021
इसके साथ ही अपने लाइव प्रोग्राम में मुख्यमंत्री ने COVID-19 विधवा सहायता योजना के तहत प्रत्येक 4 लाभार्थियों को 2.5 लाख रुपए के चेक भी वितरित किए।
Also, handed over cheques worth Rs 2.5 lakh each to 4 beneficiaries under #COVID19 Widow Support Scheme.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 17, 2021
Mins @AjantaNeog, @ATULBORA2, @keshab_mahanta, @TheAshokSinghal, @JogenMohan; MLAs @prasantadjkdbr, Bhabendra Nath Bharali, @biswajitphukan & @DGPAssamPolice were present 3/3 pic.twitter.com/BuySf3WUbc
गौरतलब है कि राज्य में ड्रग्स के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने हाल ही में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ का जिक्र करते हुए कहा था कि ‘उड़ता पंजाब’ की तरह, असम भी ‘उड़ता असम’ बनने की राह पर था। लेकिन असम पुलिस जिस तरह से अपना काम कर रही है और अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ जंग जारी रखे हुए है, हमें लगता है कि हम राज्य के कई युवाओं, परिवारों को इससे बचाने में सफल रहे हैं। सरमा ने कहा, “हमने अब अवैध दवाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अपनाया है और राज्य भर में बड़े पैमाने पर अभियान चल रहे हैं।”