फ्लाइट्स में हंगामा करने और बदसलूकी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला दुबई से मुंबई आ रही एक इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight Rucks) का है। बुधवार (22 मार्च 2023) को दुबई से काम करके भारत लौट रहे 2 यात्रियों ने फ्लाइट में शराब पीकर जमकर हंगामा किया। नशे में धुत दोनों लोगों ने फ्लाइट के क्रू मेंबर (Crew Member) और सह यात्रियों के साथ गाली गलौज भी की। एयरलाइंस की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
Mumbai’s Sahar police arrested two passengers who were travelling from Dubai to Mumbai for allegedly creating a ruckus on the flight under the influence of alcohol. FIR was registered after a complaint was received from IndiGo. The names of the arrested passengers are Dattatreya…
— ANI (@ANI) March 23, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में उतरने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। हालाँकि, उन्हें जमानत मिल गई है। आरोपितों की पहचान जॉन जी डिसूजा और दत्तात्रेय बापरडेकर के रूप में हुई है। फ्लाइट ने दुबई से मुंबई के लिए जैसे ही उड़ान भरी, दोनों ने शराब पीना शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार, फ्लाइट में मौजूद दूसरे यात्रियों और क्रू मेंबर ने जब इस पर आपत्ति जताई तो दोनों उन पर गुस्सा हो गए और उन्हें गालियाँ देने लगे। यही नहीं उन्होंने जश्न मनाने के लिए हवा में शराब की बोतल भी उछाली थी। पुलिस ने कहा कि चालक दल को उनसे बोतलें छीननी पड़ी थीं।
Another incident of mid-air chaos; ruckus onboard Indigo’s Dubai-Mumbai flight as 2 drunk men abuse staff & crew members@Aruneel_S reports | #Indigo #BreakingNews #Drunk pic.twitter.com/wp2OOlcBb9
— Mirror Now (@MirrorNow) March 23, 2023
मुंबई पुलिस ने इस मामले गंभीरता से लेते हुए आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 (दूसरों के जीवन को और सुरक्षा को खतरे में डालने) और 21, 22 व 25 (विमान नियमों का उल्लंघन करने) के तहत मामला दर्ज किया था।
#Update | Two Indigo flyers were booked under section 336 of IPC & sections 21,22 and 25 of Aircraft rules for being drunk & misbehaving with the crew. Both were arrested formally but as the sections were bailable, they were granted bail from the police station itself. Further…
— ANI (@ANI) March 23, 2023
एयरलाइन ने अपनी शिकायत में कहा, “दुबई से मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6E 1088 में दो यात्रियों को नशे की हालत में पाया गया। कई बार चेतावनी देने के बावजूद उन्होंने शराब पीना जारी रखा। जब एक केबिन क्रू मेंबर ने उनकी बोतलें ले लीं, तो दोनों ने उसके साथ गाली-गलौज की।”
Two passengers travelling on flight 6E 1088 from Dubai to Mumbai were observed to be in an inebriated state and continued consuming alcohol onboard despite multiple warnings from the crew. They verbally abused the crew and co-passengers. As per protocol, they were handed over to… pic.twitter.com/KL9JdWMY99
— ANI (@ANI) March 23, 2023
बता दें कि इससे पहले 11 मार्च 2023 को लंदन-मुंबई फ्लाइट में धूम्रपान की एक घटना सामने आई थी। 37 वर्षीय अमेरिकी नागरिक रमाकांत को एयर इंडिया की लंदन-मुंबई फ्लाइट में बाथरूम में धूम्रपान करते और अन्य यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए पकड़ा गया था। इसी तरह 30 जनवरी 2023 को मुंबई आ रही विस्तारा की एक फ्लाइट में इटली की महिला यात्री ने नशे में धुत होकर हंगामा मचा दिया था। उसने केबिन क्रू के सदस्यों पर हमला किया। उन पर थूका। गाली दी। रोकने की कोशिश करने पर चिल्लाने लगी। फिर कपड़े उतारकर अर्धनग्न अवस्था में विमान में ही चलने लगी। विमान के मुंबई में लैंड करने के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया था।