Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजझारखंड में ED के हाथ लगे 2 AK-47, आलमारी में सजाकर रखे हुए थे:...

झारखंड में ED के हाथ लगे 2 AK-47, आलमारी में सजाकर रखे हुए थे: CM हेमंत सोरेन के करीबियों के 17 ठिकानों पर रेड

निलंबित IAS पूजा सिंघल और उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट को रिमांड पर लेकर ED ने जब पूछताछ के आधार पर पंकज मिश्रा को अवैध खनन मामले में ED ने 19 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था। मिश्रा से ही प्रेम प्रकाश के नाम का खुलासा हुआ।

झारखंड (Jharkhand) से एक बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नजदीकी और दलाल प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि प्रेम प्रकाश के राँची के हरमू स्थित घर पर छापेमारी में ED को दो AK-47 मिले हैं।

इसके अलावा, प्रेम प्रकाश के सासाराम स्थित बैंक कालोनी के गोरक्षणी मुहल्ला स्थित आवास में भी सुबह से ही ईडी की छापेमारी चल रही है। वहीं, प्रेम प्रकाश के मामा रतन श्रीवास्तव के यहाँ भी छापेमारी हो रही है। इसके अलावा, प्रेम प्रकाश के करीबी और कोयला व्यापारी एमके झा के आवास पर रेड डाली गई है।

दो AK-47 की बरामदगी के बाद ED सहित विभिन्न एजेेंसियाँ इन हथियारों की जानकारी जुटा रही है। एजेेंसियाँ यह भी जानने का प्रयास कर रही हैं कि ये घातक हथियार रखने का क्या उद्देशय हो सकता है। वहीं, प्रतिबंधित माओवादियों से से संबंधों की भी जाँच की जा सकती है। बता दें कि भारत में आम लोगों को AK-47 राइफल रखना प्रतिबंधित है।

बता देें कि अवैध खनन पट्टा के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जाँच के घेरे में है। उनके कई करीबी भी छापेमारी के दायरे में आ चुके हैं। इसके पहले सोरेन की करीबी IAS पूजा सिंघल के घर छापेमारी हो चुकी है और वहाँ से करोड़ों की नकदी बरामद की जा चुकी है। वहीं, साधारण मेडिकल दुकानदार से राँची में हॉस्पिटल के मालिक बने पूजा के दूसरे पति अभिषेक झा के घर भी ED छापेमारी कर चुकी है।

प्रेम प्रकाश नेताओं और अधिकारियों का करीबी बताया जाता है। उससे जुड़े 17 ठिकानों पर ED की छापेमारी चल रही है। ये ठिकाने झारखंड, बिहार, दिल्ली व तमिलनाडु के बताए जा रहे हैं। अवैध खनन और मनरेगा घोटाले में जाँच के दौरान प्रेम प्रकाश का नाम सामने आया था। इसके बाद ED ने लंबे समय तक उससे पूछताछ की थी ।

पूछताछ के आधार पर ED ने उससे जुड़े लगभग दर्जन भर ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। तब ED को विदेशी नस्ल का कछुआ और करोड़ों रुपए के लेनदेन से संबंधित दस्तावेज मिले थे। वहीं, इस बार जारी छापेमारी में दो AK-47 मिलने की बात कही जा रही है। प्रेम प्रकाश राजनेताओं और नौकरशाहों की मिलीभगत से ट्रांसफर-पोस्टिंग कराने से लेकर ठेका दिलाने तक की दलाली का काम करता था।

निलंबित IAS पूजा सिंघल की जाँच के दौरान नाम आया था सामने

राँची के खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले में ED ने IAS पूजा सिंघल और चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार को गिरफ्तार किया था। कभी रिम्स के आगे दवा की दुकान चलाने वाले ने पूजा सिंघल से नजदीकी बढ़ाई और पूजा सिंघल से शादी कर ली। इसके बाद झा ने सिंघल की मदद से करोड़ों रुपए के हेरफेर कर पल्स हॉस्पिटल खड़ा कर लिया।

पूजा सिंघल और उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट को रिमांड पर लेकर ED ने जब पूछताछ की थी। उसके बाद एक अन्य बिचौलिया पंकज मिश्रा को अवैध खनन मामले में ED ने 19 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था। मिश्रा से ही प्रेम प्रकाश के नाम का खुलासा हुआ। ED को जानकारी मिली कि पांडेय सत्ता के करीब रहता है और दलाली का काम करता है।

अंडा सप्लाई से ट्रांसफर-पोस्टिंग तक

प्रेम प्रकाश के दलाल बनने की भी एक अलग कहानी है। प्रेम प्रकाश छोटा-मोटा पेटी कॉन्ट्रैक्टर था। साल 2015 में झारखंड के सचिव स्तर के एक अधिकारी ने प्रेम प्रकाश को मिड-डे मील योजना में अंडा सप्लाई का काम दिया। इसके बाद उसकी हैसियत बढ़ती चली गई। वह आधा दर्जन IAS अधिकारियों से संपर्क बना लिया।

साल 2019 में हेमंत सोरेन की सरकार बदलने के साथ ही प्रेम प्रकाश की किस्मत भी बदल गई। अब वह सत्ता का करीबी बन गया और बड़े-बड़े अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग कराने लगा। अंडे का सप्लाई करने वाला प्रेम प्रकाश अब पीपी के नाम से पहचाना जाने लगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनसंख्या 13.8 लाख, आधार कार्ड बने 14.53 लाख… बांग्लादेशियों की घुसपैठ के लिए बदनाम झारखंड में एक और ‘कमाल’, रिपोर्ट में दावा- 5 जिलों...

भाजपा की रिपोर्ट में सामने आया था कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में वोटरों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़त 20% से 123% तक हुई है।

केरल के सरकारी स्कूल में मन रहा था क्रिसमस, हिंदू कार्यकर्ताओं ने पूछा- जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाते: टीचरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस...

केरल के एक सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने पर कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
- विज्ञापन -