Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजमुजफ्फरनगर में मारा गया सुरैश रैना के बुआ-फूफा का कातिल राशिद, पकड़े जाने पर...

मुजफ्फरनगर में मारा गया सुरैश रैना के बुआ-फूफा का कातिल राशिद, पकड़े जाने पर चला रहा था गोली: मुठभेड़ में 1 पुलिसकर्मी घायल

राशिद को लूट, हत्या और डकैती जैसे कई अपराधों में शामिल बताते हुए SSP ने उसमें सबसे चर्चित मामला क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ, फूफा और एक अन्य रिश्तेदार का कत्ल बताया। पुलिस अब आस-पास के जिलों से भी राशिद का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या में आरोपित राशिद की उत्तर प्रदेश पुलिस से मुजफ्फरनगर जिले में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में राशिद की मौत हो गई। उस पर पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपए का इनाम था। मुठभेड़ में 1 पुलिसकर्मी भी घायल हुआ जिसका इलाज चल रहा है। राशिद के ऊपर 1 दर्जन से अधिक केस दर्ज थे। इन केसों में लूट, हत्या और हत्या के प्रयास जैसी FIR भी शामिल थीं। यह मुठभेड़ शनिवार (1 अप्रैल 2023) को हुई है।

मुजफ्फरनगर जिले SSP के मुताबिक थाना शाहपुर पुलिस और जिले के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) को एक मुखबिर के माध्यम से क्षेत्र में बावरिया गैंग के सदस्यों की मौजूदगी के इनपुट मिले थे। पुलिस को इस गैंग के सदस्यों द्वारा इलाके की रेकी करने के साथ किसी बड़ी घटना की साजिश को अंजाम देने की भी जानकारी मिली। इस सूचना पर पुलिस टीम एक्टिव हुई। पुलिस टीम ने मुखबिर के अलावा अन्य स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई और संयुक्त रूप से इलाके की चेकिंग शुरू कर दी।

SSP मुजफ्फरनगर ने आगे बताया कि सुबह से शुरू प्रक्रिया आधे दिन से ज्यादा चली। इस दौरान पुलिस को एक बाइक आती दिखाई दी। बाइक पर 2 संदिग्ध सवार थे जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख कर दोनों बाइक सवार गोलियाँ चलाने लगे और सड़क के किनारे खेतों की तरफ भागना शुरू कर दिए। थोड़ी दूर जा कर दोनों संदिग्ध गन्ने के खेत में छिप गए जिसे पुलिस ने घेर लिया। यहाँ पुलिस ने संदिग्धों को सरेंडर करने के लिए कहा पर दूसरी तरफ से गोलियाँ चलनी शुरू हो गईं।

SSP के मुताबिक दूसरी तरफ से चलाई जा रही गोली लगने से थाना प्रभारी शाहपुर घायल हो गए। आखिरकार पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली से एक आरोपित घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया। आखिरकार कुछ देर बाद घायल आरोपित ने दम तोड़ दिया। मुठभेड़ के दौरान दूसरा संदिग्ध भागने में सफल रहा जिसकी तलाश पुलिस टीमें कर रहीं हैं। मारे गए संदिग्ध के बारे में पता लगाने पर उसकी पहचान राशिद उर्फ़ सिपहिया उर्फ़ चलता-फिरता के तौर पर हुई।

राशिद का अब तक मिला आपराधिक इतिहास

राशिद को लूट, हत्या और डकैती जैसे कई अपराधों में शामिल बताते हुए SSP ने उसमें सबसे चर्चित मामला क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ, फूफा और एक अन्य रिश्तेदार का कत्ल बताया। पुलिस अब आस-पास के जिलों से भी राशिद का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि सारी जानकारी जुटाने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुठभेड़ में घायल थाना प्रभारी शाहपुर को SSP ने खतरे से बाहर बताते हुए उनका अस्पताल में इलाज करवाए जाने की जानकारी दी। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोलियाँ बरामद की हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -