इंडिया आइडियाज समिट (India Ideas Summit) में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-अमेरिका संबंधों पर विस्तार से अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, “हम (भारत-अमेरिका) दुनिया को आकार देने के लिए एक साथ मिलकर काम करने की क्षमता रखते हैं। भारत और अमेरिका में बड़े एजेंडे तय करने की क्षमता है।”
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जयशंकर ने कहा, “हम समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी, कनेक्टिविटी, कोरोना वायरस, जलवायु परिवर्तन पर काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि इसका बड़ा हिस्सा यह है कि हम कैसे द्विपक्षीय एजेंडे को मजबूत करते हुए बड़े एजेंडे को आकार देते हैं।”
We (India-US) have the ability today, by working together, to shape the world. We are working on maritime security, counter-terrorism, connectivity, #COVID19, climate change… I think large part of it is how we, while strengthening bilateral agenda, shape the larger agenda: EAM https://t.co/Ou8yXTa2o9
— ANI (@ANI) July 22, 2020
विदेश मंत्री ने आगे कहा, “मुझे लगता है, अमेरिका को वास्तव में अधिक बहुपक्षीय व्यवस्था के साथ अधिक बहुध्रुवीय दुनिया के साथ काम करना सीखना होगा। अमेरिका को उन गठबंधनों से परे जाना चाहिए जिनके साथ यह पिछली दो पीढ़ियों में आगे बढ़ा है।”
उन्होंने कहा, “दोनों देशों के बीच प्रतिभा के इर्द-गिर्द एक बंधन है, जो हमारी अर्थव्यवस्था, तकनीक और नवीनीकरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस वैश्विक ज्ञान की दुनिया में, हमें अधिक लचीला बनने की आवश्यकता है। अपने द्विपक्षीय एजेंडे को मजबूत करते हुए, हम एक बड़े एजेंडे को कैसे आकार देते हैं? अमेरिकी प्रशासन इस दिशा में आगे बढ़ रहा है और यह सोच रहा है कि भारत को और अधिक प्रभावी ढंग से कैसे जोड़ा जाए।”
#COVID19 stressed our intn’l institutions & tested traditional alliances,but from crisis comes clarity. For US-India partnership, it’s a time of singular opportunity, a moment for it to rise to its full potential: Nisha Biswal,Pres, US-India Business Council at India Ideas Summit pic.twitter.com/aXmgEzL7xU
— ANI (@ANI) July 22, 2020
वहीं, यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल की अध्यक्ष निशा बिस्वाल ने कहा कि कोरोना वायरस ने हमारी अंतरराष्ट्रीय संस्थानों को नुकसान पहुँचाया है लेकिन संकट से स्पष्टता आती है। अमेरिका-भारत साझेदारी के लिए यह एक अवसर का समय है, अपनी संपूर्ण क्षमता में वृद्धि करने का क्षण है।
I especially commend India’s recent decision to ban 59 Chinese Mobile apps including TikTok that project serious security risk for Indian people. I am happy to report that India is arising US defense and security partner in Indo Pacific and globally: Mike Pompeo, US Secy of State pic.twitter.com/namP17m3za
— ANI (@ANI) July 22, 2020
India has a chance to check global supply chain away from China & reduce reliance on Chinese companies in areas like telecom, medical supplies & others. India is in this position because it has earned the trust of many nations including US: Mike Pompeo, US Secretary of State https://t.co/WSep0xtw6v
— ANI (@ANI) July 22, 2020
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने इंडिया आइडियाज समिट में कहा कि अमेरिका ने पीएम मोदी को अगले जी 7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है, जहाँ हम अंतरराष्ट्रीय समृद्धि तंत्र को आगे बढ़ाएँगे। उन्होंने कहा, “हम दुनिया के सबसे पुराने और सबसे समृद्ध लोकतंत्र हैं और यह महत्वपूर्ण है कि हमारे जैसे लोकतंत्र एक साथ काम करें। भारत इंडो-पैसिफिक में अमेरिका का उभरता हुआ रक्षा साझेदार है।”
Looking forward to addressing the #IndiaIdeasSummit, organised by @USIBC today at 9 PM. Will be sharing my views on ‘Building a Better Future.’ Do watch. https://t.co/70XBBZRghL
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2020
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडिया आइडियाज समिट में मुख्य भाषण देंगे। इस कार्यक्रम में महामारी के बाद विश्व में भारत-अमेरिका सहयोग और उनके संबंधों पर चर्चा होगी। वर्चुअल समिट की मेजबानी यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल द्वारा की जा रही है। इस साल काउंसिल के गठन की 45वीं वर्षगाँठ है। इस साल समिट की थीम ‘बेहतर भविष्य का निर्माण’ है।’ प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई।