Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजबड़े-बड़े अधिकारी करते थे सलाम, जी रही थी VIP वाली लाइफ: फर्जी IPS जोया...

बड़े-बड़े अधिकारी करते थे सलाम, जी रही थी VIP वाली लाइफ: फर्जी IPS जोया खान गिरफ्तार, घर से मिली नीली बत्ती, आइकार्ड्स और यूनिफॉर्म

जोया खान के फ़्लैट से फर्जी आइकार्ड्स भी मिले हैं। मेरठ में जोया का फ़्लैट सदर बाजार स्थित वेस्ट एंड रोड पर तिवारी कैंपस में है।

हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो IPS (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी बन कर लोगों पर रौब झाड़ रही थी। महिला का नाम जोया खान है जो मेरठ की रहने वाली है। गुरुग्राम पुलिस जोया को ले कर शनिवार (4 फरवरी, 2023) को उनके मेरठ स्थित घर पहुँची। यहाँ जोया के घर की तलाशी के दौरान पुलिस की वर्दी और बैज के साथ लाल व नीली बत्तियाँ बरामद हुई हैं। जोया को 5 साल पहले भी फर्जी IFS (भारतीय विदेश सेवा) अधिकारी बन कर लोगों को प्रभाव में लेने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस को जोया खान के फ़्लैट से फर्जी आइकार्ड्स भी मिले हैं। मेरठ में जोया का फ़्लैट सदर बाजार स्थित वेस्ट एंड रोड पर तिवारी कैंपस में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोया को 2 फरवरी, 2023 को गुरुग्राम में गिरफ्तार किया गया था। वहाँ की STF (स्पेशल टास्क फ़ोर्स) को जोया की हरकतों की सूचना मिली थी। IPS बन कर जोया न सिर्फ लोगों के साथ अधिकारियों पर रौब झाड़ रही थी बल्कि इसी नाम पर वह कई VIP सुविधाएँ भी ले रही थीं।

बताया जा रहा है कि जोया की बातचीत का अंदाज़ ऐसा था कि अच्छे-अच्छे अधिकारी भी उन्हें सैल्यूट करते थे। वह अक्सर लक्जरी गाड़ियों से से चला करती थी।

जानकारी के मुताबिक फर्जी IPS बन कर ज़ोया ने नोएडा, सहरानपुर, मेरठ और गाजियाबाद जैसे शहरों में VIP प्रशासनिक सुविधाएँ हासिल की थी। साल 2019 तक तो उनके साथ पुलिस का गनर और सुरक्षा एस्कॉर्ट भी देखा जाता था। 28 मार्च 2019 को मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली थी। इस रैली में भी जोया खान को पुलिस एस्कॉर्ट के साथ देखा गया था। वह आवाज बदलने में भी माहिर बताई जा रही हैं। अब IPS वैभव कृष्ण नोएडा के SSP थे तब किसी बात पर जोया खान उन पर भी भड़क गईं थी।

वैभव कृष्ण को जोया की हरकत पर उनके पुलिस अधिकारी होने का शक हुआ था। उसी के बाद पुलिस ने ज़ोया खान की जाँच शुरू कर दी थी। यही जाँच करते हुए नोएडा पुलिस जोया के फ़्लैट तक भी पहुँच गई थी। जाँच के दौरान ही यह जानकारी हुई थी कि ज़ोया खान ग्रेजुएट हैं। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद ज़ोया ने PCS का एक्जाम दिया था लेकिन उसमें उसे असफलता हाथ लगी। फ़िलहाल पुलिस जोया और उसके घर से बरामद चीजों को ले कर वापस गुरुग्राम लौट चुकी है। गुरुग्राम पुलिस अभी भी जोया के अन्य फर्जीवाड़ों की जाँच कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -