उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक हिन्दू परिवार की 2 नाबालिग लड़कियों के अपहरण की खबर है। दोनों पीड़िताएँ आपस में चचेरी बहनें हैं। अपहरण का आरोप, दूसरे समुदाय के 4 लोगों पर लगा है। आरोपितों में 3 युवक और एक लड़की भी शामिल है। पुलिस ने केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। अभी तक न तो लड़कियाँ बरामद हुईं हैं और न ही किसी आरोपित की गिरफ्तारी हो पाई है। गाँव में तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गई है। घटना रविवार (11 मार्च 2023) की है।
घटना बहराइच के रानीपुर थानाक्षेत्र के गाँव जिगिनिया की है। यहाँ का रहने वाला पीड़ित OBC समुदाय से है। वह कारपेंटर (बढई) का काम कर के अपने परिवार का गुजारा करता है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसकी 16 साल की बेटी और उनके भतीजे की भी 16 वर्षीया बेटी 11 मार्च को शौच के लिए गाँव की नहर पर गईं थीं। इस दौरान वहाँ उसी गाँव का रहने वाला 25 साल का इम्तियाज और मुसीबत अली का 20 साल का बेटा छोटकऊ घात लगाए बैठे थे। दोनों आरोपितों ने एक 4 पहिया वाहन से दोनों नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर लिया।
शिकायत के मुताबिक, पीड़ित उस दिन किसी बारात में गया था। जब सुबह वह अपने घर लौटा तो उसे अपने घर की एक अन्य 7 साल की बच्ची ने पूरी बात बताई। मामले की जानकारी होते ही पीड़ित ने अपनी तरफ से अपनी बेटी और भतीजे की बेटी को खोजने की कोशिश की। इसी दौरान उसे पता चला कि अपहरण में 40 साल के मोईन और मुसीबत अली की 19 वर्षीया बेटी ने भी सहयोग किया है। नाबालिग बच्चियों को खुद से खोज कर हार गए पीड़ित ने आख़िरकार पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
रानीपुर थाना पुलिस ने इस मामले को IPC की धारा 364 के तहत दर्ज किया। मामले में मोईन, इम्तियाज, छोटकऊ और छोटकऊ की बहन को नामजद आरोपित बनाया गया। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है। हमसे बात करते हुए पीड़ित पिता ने बताया कि उनके गाँव में मुस्लिम आबादी लगभग 70% है। उन्होंने कहा कि पुलिस उन्हें बच्चियों को जल्द बरामद करने और आरोपितों को गिरफ्तार करने का भरोसा दे रही है। बकौल पीड़ित गाँव में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।