मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आयोजित उर्स में देश विरोधी बातें करने वाले कानपुर के कव्वाल नवाज शरीफ उर्फ शरीफ परवाज पर FIR दर्ज हो गई है। रिपोर्टों के अनुसार उसे गिरफ्तार करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस की टीम कानपुर गई हुई है। इधर केस दर्ज होते ही नवाज शरीफ के सुर बदल गए हैं। उसका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसके दिल में रहते हैं।
रीवा जिले के मनगंवा में सोमवार (28 मार्च 2022) को आयोजित कव्वाली में उसने प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए आपत्तिजनक बातें कही थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद कव्वाल नवाज शरीफ के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने मामला दर्ज करवाया था। FIR में उर्स कमेटी के आयोजक का भी नाम है।
कव्वाल शरीफ परवाज खान प्रकरण में केस दर्ज हो चुका है और हमारी पुलिस की दो टीमें उन्हें राउंड अप करने के लिए कानपुर में हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 31, 2022
ऐसे लोगो से मेरा यही कहना है कि लेखक हो, गायक हो, शायर हो या कव्वाल, राष्ट्रविरोध का दिल से निकाल दें खयाल। pic.twitter.com/fpfNi03pj1
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार (31 मार्च 2022) को कहा, “मैंने इसमें तत्काल ही कव्वाल शरीफ परवाज के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दे दिए थे। केस रजिस्टर्ड होकर धारा 153, 505 और 298 (1) में कार्रवाई भी हो गई है। हमारी 2 टीमें उसको पकड़ने के लिए कानपुर पहुँच चुकी है। कानपुर पुलिस सहयोग कर रही है। वे जल्द ही गिरफ्तार हो जाएँगे।”
केस दर्ज होते ही कव्वाल के बदले सुर
इस मामले में केस दर्ज होते ही कवाल शरीफ परवाज के सुर बदल गए हैं। उन्होंने वीडियो जारी कर मोदी और योगी की जम कर तारीफ की है। वीडियो में कव्वाल ने कहा, “हिंदू भाइयों को नमस्कार, आदाब। अस्सलाम वाले कुम। मैंने 28 तारीख को रीवा के मनगंवा में एक प्रोग्राम दिया था। वहाँ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। मैंने वहाँ कोई ऐसी गलत बात नहीं की। मैंने कहा था कि मोदी जी, योगी जी और अमित शाह भी हमारे हैं। उनसे भी बड़े ईश्वर, अल्लाह और औलिया हैं। मोदी जी मेरे दिल में, योगी और अमित शाह मेरी जान में हैं। मैंने उनके लिए नहीं कहा था। मेरा किसी की तरफ इशारा नहीं था। मेरा इशारा गरीब नवाज की तरफ था।”
मैं अम्बरीश अम्बर सिर्फ इतना सवाल करता हूँ कि इसके गरीब नवाज देश से भी बढ़कर हैं क्या और वो हिन्दुस्तान मिटा देंगे क्या ? इसने हिन्दुस्तान मिटाने की बात की है सफाई नही जवाब चाहिए #कव्वाल_शरीफ_परवाजhttps://t.co/DVgKxezv1Y pic.twitter.com/rQ71VTeICa
— कवि अम्बरीश शर्मा (@ambreeshambar) March 31, 2022
गौरतलब है कि वायरल वीडियो में कव्वाल नवाज शरीफ ने कहा था, “मोदी जी कहते हैं हम हैं, अमित शाह जी कहते हैं और योगी जी कहते हैं हम हैं…लेकिन ये लोग हैं कौन? कौन हैं ये लोग? ये लोग कुछ भी नहीं कर सकते हैं। अगर गरीब नवाज चाह लें तो पता ही नहीं चलेगा कि हिंदुस्तान कहाँ बसा था। कहाँ पर था? ये वलियों का वो मकाम है कि अगर नजर फेर लेते हैं तो पूरे के पूरे शहर को वीरान कर देते हैं। जरा सा इतिहास पढ़ लो तो पता चल जाएगा।”