Thursday, July 10, 2025
Homeदेश-समाज'गरीब नवाज चाह लें तो हिंदुस्तान का पता नहीं चलेगा': कव्वाली की आड़ ले...

‘गरीब नवाज चाह लें तो हिंदुस्तान का पता नहीं चलेगा’: कव्वाली की आड़ ले नवाज शरीफ ने मोदी-योगी को दी धमकी, रीवा की घटना-कानपुर का कव्वाल

"अगर गरीब नवाज चाह लें तो पता ही नहीं चलेगा कि हिंदुस्तान कहाँ बसा था। कहाँ पर था? ये वलियों का वो मकाम है कि अगर नजर फेर लेते हैं तो पूरे के पूरे शहर को वीरान कर देते हैं। जरा सा इतिहास पढ़ लो तो पता चल जाएगा।"

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में है मनगवाँ कस्बा। यहाँ उर्स पर सोमवार (28 मार्च 2022) को कव्वाली का आयोजन हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें कानपुर का कव्वाल नवाज शरीफ देश विरोधी बातें कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जहर उगल रहा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस कार्यक्रम में मनगवाँ से बीजेपी के विधायक पंचू लाल प्रजापति भी मौजूद थे। इस संबंध में जानकारी के लिए ऑपइंडिया ने मोबाइल पर स्थानीय विधायक से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

सीधे-सीधे भारत को समाप्त करने की बातें करने वाला कव्वाल नवाज शरीफ वीडियो में मोदी, शाह और योगी को चुनौती देते हुए कह रहा है कोई भी उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त पर मंच से कव्वाल देश देश तोड़ने की बातें कर रहा था, उस दौरान वहाँ पर बीजेपी विधायक प्रजापति समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद थे। लेकिन, किसी ने उसे रोका तक नहीं।

वायरल वीडियो में कव्वाल नवाज शरीफ कह रहा है, “मोदी जी कहते हैं हम हैं, अमित शाह जी कहते हैं और योगी जी कहते हैं हम हैं…लेकिन ये लोग हैं कौन? कौन हैं ये लोग? ये लोग कुछ भी नहीं कर सकते हैं। अगर गरीब नवाज चाह लें तो पता ही नहीं चलेगा कि हिंदुस्तान कहाँ बसा था। कहाँ पर था? ये वलियों का वो मकाम है कि अगर नजर फेर लेते हैं तो पूरे के पूरे शहर को वीरान कर देते हैं। जरा सा इतिहास पढ़ लो तो पता चल जाएगा।”

बहरहाल इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग आरोपित कव्वाल पर कार्रवाई की माँग की है। उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष मनगवाँ कस्बे में उर्स मेले का आयोजन होता है। इस दौरान अनवर शाह की मजार पर चादर चढ़ाई जाती है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Kuldeep Singh
Kuldeep Singh
हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में करीब आधे दशक से सक्रिय हूँ। नवभारत, लोकमत और ग्रामसभा मेल जैसे समाचार पत्रों में काम करने के अनुभव के साथ ही न्यूज मोबाइल ऐप वे2न्यूज व मोबाइल न्यूज 24 और अब ऑपइंडिया नया ठिकाना है।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शशि थरूर ने दिलाई इमरजेंसी की याद, इंदिरा गाँधी को ‘तानाशाह’ बताते हुए कहा – लोकतंत्र को रौंदा गया: संजय गाँधी की क्रूरता पर...

शशि थरूर ने लिखा है कि इमरजेंसी में अनुशासन के नाम पर क्रूरता की हद पार हो गई। संजय गाँधी की अगुवाई में जबरदस्ती नसबंदी अभियान चलाया गया।

पूरे देश में ‘बिहार मॉडल’ लागू करेगा चुनाव आयोग, हर एक घुसपैठिया वोटर लिस्ट से होगा बाहर: बोले मुख्य चुनाव आयुक्त- असम-बंगाल में भी...

अब मतदाता सूची अभियान पश्चिम बंगाल और असम में भी होगा। चुनाव आयोग इसके जरिए सुनिश्चित करेगा कि कोई भी गैर-भारतीय मतदाता सूची में शामिल न हो।
- विज्ञापन -