पंजाब में मतदान वाले दिन अपनी गाड़ी में बैठकर मतदाताओं के बीच घूमने वाले सोनू सूद के ख़िलाफ़ पंजाब पुलिस ने FIR दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि मतदान वाले दिन सोनू को आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया था। नियम के अनुसार 1 गाड़ी में 4 लोगों से ज्यादा नहीं घूम सकते। मगर, उस दिन सोनू की गाड़ी में 4 से ज्यादा लोग थे। उन पर आरोप लगा था कि सोनू अपनी बहन मालविका के लिए लोगों के बीच जाकर प्रचार कर रहे थे, उन्हें प्रभावित कर रहे थे। अब इसी मामले में अभिनेता के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है।
FIR Filed Against Sonu Sood Over Allegedly ‘Influencing Voters’; Actor Reacts, “I Have Not Asked Anyone…” https://t.co/hL8cudWtPr pic.twitter.com/PFHRtYkHnt
— Bollywood Reporter (@TBReporter) February 21, 2022
इससे पहले 20 फरवरी 2022 को पंजाब में वोटिंग वाले दिन सोनू सूद की गाड़ी को सीज करके उसे थाने में खड़ा किया गया था और उन्हें दूसरी कार से घर भेज दिया गया था। उनके विरुद्ध अकाली दल के पोलिंग एजेंट दीदार सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। उन्हीं का आरोप था कि सोनू अपनी बहन के लिए प्रचार कर रहे हैं। मतदाताओं की प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। आरोपों को जायज पाने के लिए बाद सोनू की कार सीज की जाने की कार्रवाई हुई थी।
सोनू सूद ने भी आरोप लगाया था कि पोलिंग बूथ के बाहर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए वह घर से बाहर निकले ताकि पता लगा सकें कि चुनाव निष्पक्ष हो रहे हैं। मालूम हो कि सोनू सूद मोदा के मतदाता नहीं हैं। बावजूद इसके उन्हें पोलिंग बूथ में जाते देखा गया तो प्रचार का आरोप लगाया गया। इसके बाद उनके ऊपर कार्रवाई हुई
Election commission impounds actor Sonu sood's car to stop him from going to various booths in Moga, his sister is congress Candidate from Moga. pic.twitter.com/o1OaiyVfqG
— ASHUTOSH MISHRA (@JournoAshutosh) February 20, 2022
गौरतलब है कि सोनू की बहन मालविका का मुकाबला मोगा सीट की भाजपा प्रत्याशी हरजोत कमल से है। ऐसे में सोनू सूद ने अपनी बहन के लिए क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर प्रचार किया है। लेकिन मतदान के दिन भी घर से बाहर निकलकर लोगों से मिलने पर उनके ख़िलाफ़ शिकायत मिली और अब पंजाब पुलिस ने इस एफआईआर को दर्ज किया।