Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजवोटिंग वाले दिन कार सीज, अब पंजाब पुलिस ने की FIR दर्ज: बहन के...

वोटिंग वाले दिन कार सीज, अब पंजाब पुलिस ने की FIR दर्ज: बहन के लिए प्रचार करने निकले सोनू सूद पर लगातार कार्रवाई

20 फरवरी 2022 को पंजाब में वोटिंग वाले दिन सोनू सूद की गाड़ी को सीज करके उसे थाने में खड़ा किया गया था और उन्हें दूसरी कार से घर भेज दिया गया था। उनके विरुद्ध अकाली दल के पोलिंग एजेंट दीदार सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी।

पंजाब में मतदान वाले दिन अपनी गाड़ी में बैठकर मतदाताओं के बीच घूमने वाले सोनू सूद के ख़िलाफ़ पंजाब पुलिस ने FIR दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि मतदान वाले दिन सोनू को आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया था। नियम के अनुसार 1 गाड़ी में 4 लोगों से ज्यादा नहीं घूम सकते। मगर, उस दिन सोनू की गाड़ी में 4 से ज्यादा लोग थे। उन पर आरोप लगा था कि सोनू अपनी बहन मालविका के लिए लोगों के बीच जाकर प्रचार कर रहे थे, उन्हें प्रभावित कर रहे थे। अब इसी मामले में अभिनेता के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है।

इससे पहले 20 फरवरी 2022 को पंजाब में वोटिंग वाले दिन सोनू सूद की गाड़ी को सीज करके उसे थाने में खड़ा किया गया था और उन्हें दूसरी कार से घर भेज दिया गया था। उनके विरुद्ध अकाली दल के पोलिंग एजेंट दीदार सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। उन्हीं का आरोप था कि सोनू अपनी बहन के लिए प्रचार कर रहे हैं। मतदाताओं की प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। आरोपों को जायज पाने के लिए बाद सोनू की कार सीज की जाने की कार्रवाई हुई थी।

सोनू सूद ने भी आरोप लगाया था कि पोलिंग बूथ के बाहर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए वह घर से बाहर निकले ताकि पता लगा सकें कि चुनाव निष्पक्ष हो रहे हैं। मालूम हो कि सोनू सूद मोदा के मतदाता नहीं हैं। बावजूद इसके उन्हें पोलिंग बूथ में जाते देखा गया तो प्रचार का आरोप लगाया गया। इसके बाद उनके ऊपर कार्रवाई हुई

गौरतलब है कि सोनू की बहन मालविका का मुकाबला मोगा सीट की भाजपा प्रत्याशी हरजोत कमल से है। ऐसे में सोनू सूद ने अपनी बहन के लिए क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर प्रचार किया है। लेकिन मतदान के दिन भी घर से बाहर निकलकर लोगों से मिलने पर उनके ख़िलाफ़ शिकायत मिली और अब पंजाब पुलिस ने इस एफआईआर को दर्ज किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

एस-400 ‘सुदर्शन’ का दिखा दम: दुश्मनों के हमलावर ‘पैकेज’ का 80% हिस्सा किया साफ, IAF हुई और भी ताकतवर

भारतीय वायुसेना ने अपने एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली का नाम पौराणिक संदर्भ में 'सुदर्शन' रखा है।

पुलिस ने की सिर्फ पूछताछ, गिरफ्तार नहीं: हज पर मुस्लिम महिलाओं के यौन शोषण की आवाज उठाने वाले दीपक शर्मा पर कट्टर इस्लामी फैला...

दीपक शर्मा कहते हैं कि उन्होंने हज पर महिलाओं के साथ होते व्यवहार पर जो ट्वीट किया, वो तथ्यों पर आधारित है। उन्होंने पुलिस को भी यही बताया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -