उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में AMU (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) कैम्पस में गोली चलने की खबर है। बताया जा रहा है कि गोलियाँ बाइक सवार 2 युवकों ने चलाई हैं। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने गोली चला रहे एक आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। उसे खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपित का नाम शोएब उर्फ़ चोबा है, जिससे पूछताछ चल रही है। दूसरा आरोपित फरार होने में कामयाब रहा। घटना शनिवार (12 नवम्बर 2022) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की है। यहाँ AMU की आर्ट फैकल्टी के पास मौजूद जनरल एजुकेशन सेंटर (GEC) पर कुछ छात्र और छात्राएँ बैठे हुए थे। दोपहर के लगभग 12:30 बजे बाइक पर सवार एक युवक आया और छात्रों को धमकाना शुरू कर दिया। जब दोनों की इस हरकत के खिलाफ यूनिवर्सिटी के बाकी छात्र एकजुट होने लगे तो आरोपित धमकी देते हुए वहाँ से निकल गया। अलीगढ़ पुलिस के अनुसार, वह आरोपित शोएब थी था। AMU के असिस्टेंट प्रॉक्टर सैयद नवाज जैद अली ने बताया कि इसके थोड़ी देर बाद 2 आरोपित कैम्पस में आए।
आरोप है कि इस दौरान दोनों छात्रों ने हथियार ले रखे थे। वापस आते ही दोनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज सुन कर यूनिवर्सिटी कैम्पस में मौजूद सुरक्षाकर्मी घटनास्थल की तरफ दौड़े। इस बीच खुद को घिरता देख कर दोनों हमलावर भागने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने भागने के दौरान शोएब को पकड़ लिया। मिल रही जानकारी के मुताबिक, शोएब की तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है।
प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर की बाइट pic.twitter.com/VXEsD8MV4W
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) November 12, 2022
पकड़ा गया आरोपित शोएब जीवनगढ़ इलाके के एक फ्लैट में रहने वाला बताया जा रहा है। असिस्टेंट प्रॉक्टर सैयद नवाज जैद अली के मुताबिक, शोएब AMU का छात्र नहीं है। उन्होंने बताया कि आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। अलीगढ़ पुलिस के अनुसार, एक आरोपित को पकड़ कर घटना की जाँच करवाई जा रही है। पुलिस ने मौके पर शांत कायम होने का दावा भी किया है। पुलिस ने बताया कि फायरिंग में किसी को चोट नहीं आई है।