Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजभड़काऊ भाषण वाले मौलाना अज़हरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार तो बसों पर दनादन...

भड़काऊ भाषण वाले मौलाना अज़हरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार तो बसों पर दनादन चले पत्थर, 4000 की भीड़ ने सड़क पर रोक दी ट्रैफिक

पुलिस ने इसके बाद स्थिति को नियन्त्रण में लाने के लिए लाठी चार्ज किया और पहचान करके पाँच पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।

मुंबई पुलिस ने पाँच कट्टरपंथियों को बसों पर पत्थरबाजी करने और सड़क पर अराजकता फैलाने के मामले में गिरफ्तार किया है। यह कट्टरपंथी मुफ़्ती सलमान अज़हरी की गिरफ्तार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। मुफ़्ती सलमान अज़हरी ने गुजरात के जूनागढ़ में भड़काऊ बयान दिया था। मुफ़्ती अजहरी को कल (4 फरवरी, 2024) को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसको गिरफ्तार करके मुंबई के घाटकोपर थाने ले जाया गया था। यहाँ उसके समर्थक बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे। यह समर्थक मुफ़्ती को छोड़ने की माँग को लेकर हो-हल्ला कर रहे थे।

मुफ़्ती की गिरफ्तारी के बाद यह समर्थक हिंसक हो गए और थाने के बाहर BEST बसों पर पत्थर बरसा दिए। एक रिपोर्ट में बताया गया कि मुफ़्ती को छुड़वाने के लिए तीन से चार हजार की भीड़ घाटकोपर थाने के बाहर इकट्ठा हुई थी। इस दौरान पुलिस ने मुफ़्ती से भीड़ को शांत करने को भी कहा। मुफ़्ती की अपील पर कुछ भीड़ छँट गई लेकिन बड़ी संख्या में लोग रोड पर गाड़ियों को रोकने लगे।

इसी दौरान पथराव भी हुआ। पुलिस ने इसके बाद स्थिति को नियन्त्रण में लाने के लिए लाठी चार्ज किया और पहचान करके पाँच पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। मुफ़्ती को अब गुजरात ATS ने गिरफ्तार किया है। उसे पहले घाटकोपर थाने और फिर सायन अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मेडिकल जाँच करवाई गई। इसके बाद रात में ही गुजरात ATS को कोर्ट से 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड मिल गई। गुजरात ATS तुरंत मुफ़्ती सलमान अजहरी को लेकर जूनागढ़ चली गई।

पुलिस का कहना है कि अजहरी भड़काऊ बयान देता है जो कि युवाओं में काफी पॉपुलर है। उसके ऊपर पहले भी कई बार FIR दर्ज हो चुकी है, इनमें से एक FIR मुंबई में ही दर्ज है। उसका हाल ही में यह वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद उसे गिरफ्तार करने की माँग उठी। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मुफ़्ती के खिलाफ मुंबई में मामला दर्ज कर लिया गया है। मुंबई में उसके साथ ही दो और लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। मुंबई में मुफ़्ती के खिलाफ धारा 153(C), 505(2), 188 और 114 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

इससे पहले उसके खिलाफ जूनागढ़ में पहले ही मामला दर्ज हुआ था और साथ ही जिस कार्यक्रम में उसने यह भड़काऊ भाषण दिया था उसके आयोजकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। अब उसे भी पुलिस गुजरात लेकर पहुँच रही है। यह पूरा मामला 31 जनवरी, 2024 को जूनागढ़ में एक इस्लामिक कार्यक्रम के दौरान दिए गए भड़काऊ भाषण से जुड़ा है। इस भाषण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद मुफ़्ती अजहरी की गिरफ्तारी की माँग हुई थी।

मुफ़्ती सलमान अज़हरी के वीडियो में क्या-क्या

ऑपइंडिया ने सबसे पहले इस मामले की रिपोर्ट की थी। 20-22 सेकंड के वायरल वीडियो को सर्च करने पर हमें मुफ्ती सलमान अज़हरी का वो भाषण मिला था, जो 53 मिनट का था। वायरल वीडियो इसी भाषण का एक छोटा सा हिस्सा थी। इस भाषण में मुफ्ती ने कई जगह भड़काऊ बातें कही थीं।

वीडियो को इस्लामिक चैनल ने पोस्ट किया था। इसमें वक्ता के तौर पर मुफ्ती सलमान अजहरी मंच पर दिख रहा था। यह कार्यक्रम गुजरात के जूनागढ़ में 31 जनवरी को हुआ था जबकि वीडियो 1 फरवरी 2024 को अपलोड किया गया था। मुफ्ती सलमान अज़हरी ने अपने भाषण में कहा था – “मस्जिद में बुत रखने से मस्जिद बुतखाना नहीं बन जाती। तुमने एक रखा है, काबा में 360 रखे थे, फिर भी काबा तो काबा ही रहा, न तवाफ रुका, न हज रुका।”

अपने भाषण में मुफ्ती ने कहा, “इंकलाब आपके घर से होगा। उनमें मस्जिदों को बुतखाना बनाने की हिम्मत नहीं है। आपने मस्जिदों को वीरान छोड़ दिया है और हमारे यहाँ मुहावरा है कि जब मैदान खुला होता है तो कुत्तों का राज होता है। यदि तुम मैदान में घूमते रहोगे तो कोई कुत्ते नहीं होंगे।”

भाषण के अंत में उसने कहा था, ”मुसलमानों घबराओ मत, अभी खुदा की शान बाकी है। अभी इस्लाम जिंदा है, अभी कुरान बाकी है, ऐ जालिम काफिर क्या समझता है जो रोज हमसे उलझता है, अभी तो कर्बला का आखिरी मैदान बाकी है। कुछ देर की खामोशी है, किनारा आएगा… आज कुत्तों का वक्त है, कल हमारा दौर आएगा।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब इस्लामी कानून से ब्रिटेन को हाँक रहे मुस्लिम, चल रहे 85 शरिया कोर्ट: 4 बीवी की रवायत को बढ़ावा, ग्रूमिंग गैंग के आतंक...

इंग्लैंड में वर्तमान में 85 ऐसी शरिया अदालतें चल रही हैं। मुस्लिमों के मसलों से निपटने के लिए बनाई गई यह शरिया अदालतें पूरे इंग्लैंड में फैली हुई हैं।

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।
- विज्ञापन -