सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या मामले में एक नया मोड़ आया है। इस मामले में सामने आए व्हाट्सप्प चैट से बड़ा खुलासा हुआ है। रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सप्प चैट के सामने आने के बाद अब इस मामले में ड्रग्स एंगल आ रहा है, जिसके आरोप भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी लगा चुके हैं। रिया चक्रवर्ती के ‘रिट्रीव चैट्स’ के हवाले से ये खुलासा हुआ है, जिसे अभिनेत्री ने डिलीट कर दिया था।
‘टाइम्स नाउ’ की खबर के अनुसार, ये चैट रिया चक्रवर्ती और गौरव आर्या के बीच का है। बताया गया है कि गौरव एक ड्रग डीलर है, जो इस कारोबार में कई सालों से लगा हुआ है। मार्च 8, 2020 को भेजे गए मैसेज में रिया ने लिखा था कि अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है। वहीं दूसरी चैट में रिया ड्रग डीलर गौरव से पूछ रही हैं कि क्या उसके पास MD है?
बता दें कि MDMA को शॉर्ट फॉर्म में MD कहा जाता है। इसका आशय Methylenedioxymethamphetamine से है, जिसे काफी स्ट्रॉन्ग ड्रग माना जाता है। इसके अलावा नवम्बर 25, 2019 की एक और चैट का खुलासा हुआ है, जिसमें रिया ने जया साहा से कहा है कि उन्होंने श्रुति से कोऑर्डिनेट करने को कहा है। इसके बाद रिया ने जया को धन्यवाद भी कहा था। जया ने जवाब दिया था कि कोई समस्या नहीं है, ये मददगार साबित होगा।
सबसे ज्यादा चौंकाने वाला चैट पाँचवाँ है, जिसमें रिया चक्रवर्ती से जया ने कहा, “चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो। असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको।” अप्रैल 2020 में एक अन्य चैट में मिरांडा ने जया से कहा कि ‘स्टफ’ लगभग ख़त्म हो चुका है। अप्रैल 2020 की ही एक चैट में शौविक से Hash और Bud लेने की बात हो रही है, जो लोअर लेवल का ड्रग्स है।
दूसरी तरफ गौरव ने ड्रग्स से जुड़े होने की बात नकार दी है। रिया के वकील ने तो यहाँ तक कहा कि उनकी क्लाइंट ब्लड टेस्ट के लिए भी तैयार है, जिसके बाद ये साबित हो जाएगा कि वो ड्रग्स नहीं लेती हैं। इधर सुशांत की दोस्त स्मिता पारीख ने भी सिद्धार्थ पिठानी को लेकर खुलासा किया है। बकौल स्मिता, जब उन्होंने सिद्धार्थ से पूछा कि 14 जून को सुशांत को फाँसी के फंदे पर देखा तो रिया को कॉल क्यों नहीं किया, तो जवाब में उन्होंने कहा कि वो भूल गए थे।
#Exclusive on @thenewshour | WhatsApp chats expose drug ‘conspiracy.’
— TIMES NOW (@TimesNow) August 25, 2020
‘Use 4 drops in tea, let him sip it.’ ‘Give it 30-40 mins, it will kick in.’
8 WhatsApp chats accessed by TIMES NOW.
Navika Kumar with super scoop on Sushant death case on THE NEWSHOUR. | #RheaDrugsChat pic.twitter.com/Cp98yYwFx6
सिद्धार्थ ने बताया कि उसके दिमाग में सुशांत की बहन नीतू का नाम आया और उसने उन्हें ही सबसे पहले कॉल किया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। स्मिता ने आरोप लगाया कि वो रिया को बचाने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि एक फ्लैट में सब साथ रह रहे थे और उसे रिया को कॉल करने का ख्याल नहीं आया। स्मिता ने कहा कि उसे सिद्धार्थ और रिया ने एक साथ ही कॉल किया था और सिद्धार्थ मुंबई पुलिस की जाँच से खुश भी था।
स्मिता ने संदीप सिंह से पूछताछ की माँग करते हुए कहा कि परिवार भी यही चाहता है क्योंकि उसने 14 जून को जल्दबाजी में सबूत मिटाने की कोशिश की थी। सारी प्रक्रिया उसने ही पूरी कराई थी और सभी को निर्देश दे रहा था। वहीं 17 अप्रैल के एक अन्य चैट से भी चीजें रहस्यमयी हो रही हैं, जिसमें रिया ने मिरांडा को लिखा था कि माल ख़त्म हो चुका है। अब नारकोटिक्स ब्यूरो भी इस मामले की जाँच कर रहा है।
ये भी पता चला है कि संदीप सिह ने एंबुलेस के ड्राइवर को कॉल किया था। संदीप ने 14 जून को 3 बार और 16 जून को एक बार ड्राइवर को कॉल किया था। कुल मिलाकर संदीप और एंबुलेंस ड्राइवर के बीच 4 बार बात हुई थी। एंबुलेंस ड्राइवर से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है। कॉल डिटेल से यह भी खुलासा हुआ है कि संदीप सिंह द्वारा कॉन्ग्रेस नेता संजय निरुपम और अभिनेता सूरज पंचोली की माँ जरीना वहाब को भी कॉल किए गए थे।