तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित मक्का मस्जिद के सामने एक परिवार के साथ मारपीट करने और उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार (29 मार्च 2024) को चार मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गए लोगों में मोहम्मद शाबाज (19), मोहम्मद फरहान अहमद (19), सैयद फिरदौस (19) और शेख अयान (19) शामिल है।
दरअसल, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो पर हैदराबाद पुलिस की नजर 26 मार्च को गई। इस वीडियो में कुछ युवक मक्का मस्जिद के सामने एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उसके नवजात बच्चे के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने इस वीडियो का स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया।
वायरल वीडियो और मोहम्मद खलील नाम के एक व्यक्ति की शिकायत पर चारमीनार पुलिस स्टेशन के पुलिस उप-निरीक्षक भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504, 295-ए और 34 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद आरोपितों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया।
इसके बाद चारमीनार पुलिस ने शुक्रवार (29 मार्च 2024) की तड़के एक आरोपित को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी का नाम शेख अयान है और वह 19 साल का है। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने साथियों के नाम बता दिए। इसके बाद पुलिस ने सैयद फिरदौस (19), मोहम्मद शाबाज़ (19) और मोहम्मद फरहान अहमद (19) को भी पकड़ लिया।
पुलिस ने दो आरोपितों के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। उन मोबाइल में वायरल वीडियो क्लिप थी। पुलिस ने उन मोबाइल को जब्त कर लिया है। चारों आरोपितों को पुलिस ने शुक्रवार (24 मार्च 2024) को कोर्ट में पेश किया। इसके बाद उन चारों को जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी दक्षिण जोन हैदराबाद के पुलिस उपायुक्त पी साई चैतन्य और हैदराबाद के सहायक पुलिस आयुक्त पी चंद्रशेखर की देखरेख में इंस्पेक्टर चंद्र शेखर, सब इंस्पेक्टर बी भास्कर राव और चारमीनार पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की।