उत्तर प्रदेश के कुख्यात बाहुबली अतीक अहमद (Ateeq Ahmad) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार की कार्रवाई जारी है। अब योगी सरकार ने अतीक के अब लखनऊ और प्रयागराज की तीन संपत्तियों की कुर्की की।
बुधवार (14 सितंबर 2022) को यूपी सरकार की कार्रवाई में अतीक का लखनऊ के सीतापुर रोड पर स्थित शेरवानी नगर फजुल्लागंज में 800 मीटर में बने भवन को कुर्क करने का काम जारी है। इस मकान की कीमत 8 करोड़ रुपए है और इसे अतीक ने साल 2018 में खरीदा था। यह मकान अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन के नाम पर है।
लखनऊ के अलावा, प्रयागराज में भी अतीक की संपत्तियों की कुर्की करने की कार्रवाई जारी है। प्रयागराज में जिन संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है कि वे दो भूखंड हैं। ये प्रयागराज के कसारी मसारी में स्थित हैं। इनकी कीमत 8 करोड़ रुपए से अधिक है।
एक जमीन का रकबा 0.1480 हेक्टेयर और दूसरी जमीन का रकबा 0.1260 हेक्टेयर है। ये दोनों भूखंड माफिया अतीक अहमद के नाम पर है। अतीक पर यह कार्रवाई गैंगस्टर ऐक्ट के तहत की जा रही है। अतीक इस समय गुजरात के साबरमती जेल में बंद है।
इसके अलावा, कुख्यात गौ तस्कर और समाजवादी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर की भी प्रयागराज स्थित बमरौली में संपत्तियों को चिन्हित किया गया है। मो. मुजफ्फर की 11 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्की के लिए जिलाधिकारी के पास आवेदन भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही इस संपत्ति को भी कुर्क कर लिया जाएगा।
बता दें कि अतीक अहमद पाँच बार विधायक और एक बार सांसद रहा है। वह पिछले चार सालों से विभिन्न मुकदमों में जेल में है। हाल ही में उसे प्रयागराज के पास स्थित नैनी सेंट्रल जेल से अहमदाबाद जेल भेज दिया गया था।
अतीक अहमद के दोनों बेटे और छोटा भाई अशरफ भी अलग-अलग जेल में बंद हैं। अतीक के पुश्तैनी मकान और कार्यालय भवन को पुलिस ने पहले ही ढहा दिया है। अतीक अहमद की अब तक 600 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। वहीं, अन्य संंपत्तियों की पहचान का काम जारी है।