गैंगस्टर अतीक अहमद के गुर्गों के खिलाफ यूपी सरकार का हंटर जारी है। गुरुवार (16 मार्च 2023) को यूपी पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी एक अपराधी को एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया है। मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया वहीद अहमद उमेश पाल हत्याकांड के शूटर अरबाज का फूफा है।
अहमद का शूटर गुड्डू मुस्लिम के साथ-साथ कई अन्य अपराधियों से गहरे संबंध हैं। उस पर व्यापारी से एक लाख रुपए रंगदारी माँगने का केस है। पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी। इसके ऊपर पुलिस ने 50,000 का इनाम भी घोषित था। 45 वर्षीय वहीद अहमद मर्दन नाका का रहने वाला है।
बाँदा
— PTC News (@PTCNewsUP) March 16, 2023
50 हजार का इनामिया वहीद अहमद पुलिस की मुठभेड़ में हुआ घायल
प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में मारे गए आरोपी अरबाज का फूफा है पकड़ा गया आरोपी
बाँदा जेल में बंद रहे गुड्डू मिस्लिम से भी थे आरोपी के गहरे संबंध।
इस पर हत्या और रंगदारी के दर्ज हैं मुकदमे।
बाइटःअभिनंदन एसपी pic.twitter.com/DvjX4X54Wj
वहीद अहमद को पकड़ने के लिए मटौंध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गाँव में बाईपास के पास एसओजी और थाना पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में वहीद अहमद के पैर में गोली लगी है। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से .315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
पुलिस का कहना है कि वह मटौंध के जंगलों में छुपा हुआ था। पुलिस को देख वह भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। आरोपित वहीद अहमद प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल और बाद में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराए गए शूटर अरबाज का फूफा है।
एसपी ने बताया कि वहीद अहमद कुख्यात अपराधी है। यह अतीक अहमद का सहयोगी रहा है। एसपी ने बताया कि कुछ साल पहले जब बांदा जेल में गुड्डू मुस्लिम एक मामले में जेल में बंद था तो वह उसे हर तरह का सहयोग उपलब्ध कराता था। उससे जेल मिलने जाता था और सुविधाएँ मुहैया कराता था।
एसपी अभिनंदन ने कहा कि हाल ही में इसने एक व्यापारी श्याम गुप्ता से एक लाख रुपए की रंगदारी माँगी थी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। व्यापारी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस उसके ऊपर इनाम घोषित कर खोज में लग गई। वहीद और अतीक अहमद के जुड़े नेटवर्क पर पुलिस काम कर रही है। साल 2005 में उस पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज हुआ था, जिसमें वह जेल गया था।
गौरतलब है कि मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार वहीद अहमद के एक साथी रफीकुल समद को यूपी पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। उस पर भी अतीक अहमद गैंग में जुड़े होने का आरोप है। पुलिस व प्रशासन द्वारा उसके घर पर बुल्डोजर भी चलाया गया था। रफीकुल अलीगंज का निवासी है।