Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाज60 घंटे भी नहीं टिकी ₹60 लाख में बनी सड़क, राजस्थान के PWD मंत्री...

60 घंटे भी नहीं टिकी ₹60 लाख में बनी सड़क, राजस्थान के PWD मंत्री का ही है इलाका: उधर चुनाव के लिए उपलब्धियाँ गिना रही गहलोत सरकार

यहाँ के स्थानीय विधायक वाजिब अली, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों और पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार करते हुए कॉन्ग्रेस के भ्रष्टाचार की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया।

कॉन्ग्रेस शाषित राज्यों में विकास तो नहीं लेकिन भ्रष्टाचार के मामले सामने आते रहते हैं। अब ऐसा ही एक मामला आया है राजस्थान से है जहाँ गहलोत सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव के गृह जिले में नवनिर्मित सड़क ही गायब हो गई है। यहाँ दो दिन पहले ₹60 लाख की लागत से मंत्रीजी के पीडब्ल्यूडी विभाग ने एक सड़क बनाई लेकिन ग्रामीणों ने ही कॉन्ग्रेस के भ्रष्टाचार की पोल खोल दी।

यह सड़क 60 घंटे भी नहीं चल सकी। उधर सड़क टूटने के बाद स्थानीय लोग मंत्री सहित स्थानीय विधायक पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भरतपुर नगर विधानसभा क्षेत्र में गुलपाड़ा से काबान का वास तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 2 दिन पहले एक सड़क का निर्माण कराया था। मगर दूसरे दिन ही इस सड़क का डामर उखलने लगा और यह सड़क चलने लायक भी नहीं बची।

ऐसे में लोगों ने यहाँ के स्थानीय विधायक वाजिब अली, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों और पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार करते हुए कॉन्ग्रेस के भ्रष्टाचार की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया।

कहा जा रहा है कि अब वहाँ सड़क नाम की कोई चीज नहीं है। वहीं लोगों ने इतनी जल्दी सड़क टूटने की शिकायत पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से भी की है और ग्रामीण सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जाँच की माँग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान में कॉन्ग्रेस की सरकार को 3 वर्ष से ज़्यादा हो चुके हैं मगर सड़कों के गहरे गड्ढे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं । भरतपुर जिले में अधिकतर जगह सड़कें टूटी पड़ी हैं, जिनमें गहरे गड्ढे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गृह जिला होने के बावजूद पीडब्ल्यूडी मंत्री अपने इलाके का ध्यान नहीं रखते हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -