Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजसुरक्षित स्थलों पर पहुँचाए गए 20000 लोग और 100 शेर, अमित शाह ने ₹8000...

सुरक्षित स्थलों पर पहुँचाए गए 20000 लोग और 100 शेर, अमित शाह ने ₹8000 करोड़ के पैकेज का किया ऐलान: बिपरजॉय तूफ़ान पीड़ितों को भोजन बाँट रहीं रवींद्र जडेजा की पत्नी

गुजरात सरकार ने अब तक जूनागढ़ जिले से 500, कच्छ से 6786, जामनगर से 1500, पोरबंदर से 546, देवभूमि द्वारका से 4820, गिर-सोमनाथ से 408, मोरबी से 2000 और राजकोट से 4031 लोगों को यानी कुल मिलाकर 20588 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया है।

अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biporjoy) भारत की ओर बढ़ता आ रहा है। इस तूफान को देखते हुए गुजरात सरकार ने तटीय इलाकों से 20 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया है। बिपरजॉय से निपटने के लिए NDRF और SDRF की टीमों की तैनाती की गई है। वहीं, इस चक्रवात के चलते प्रभावित लोगों की मदद के लिए BJP विधायक रीवाबा जडेजा भोजन के पैकेट तैयार करती नजर आईं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बिपरजॉय गुरुवार (15 जून, 2023) शाम गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के तट से टकराएगा। इस तूफान को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेज एलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के हालिया अपडेट में कहा गया है कि उत्तर पूर्व दिशा में गुजरात के तट की ओर मुड़ने से पहले चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की गति कुछ कम हो गई है।

इससे पहले इसकी गति 167 किमी प्रति घंटे की थी। लेकिन अब यह घटकर 157 किमी प्रति घंटा हो गई है। गुजरात के तट पर टकराने के समय इसकी गति 120 किलोमीटर प्रति घण्टे रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि बिपरजॉय से गुजरात के कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी में नुकसान होने की संभावना है।

चक्रवाती तूफान से होने वाले जान-माल के संभावित नुकसान से बचाने के लिए गुजरात सरकार ने अब तक जूनागढ़ जिले से 500, कच्छ से 6786, जामनगर से 1500, पोरबंदर से 546, देवभूमि द्वारका से 4820, गिर-सोमनाथ से 408, मोरबी से 2000 और राजकोट से 4031 लोगों को यानी कुल मिलाकर 20588 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया है। राहत केंद्रों में मौजूद लोगों को खाने-पीने और दवाइयों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, गिर के जंगलों से 100 शेरों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है।

केंद्रीय सरकार ने राज्य सरकारों को किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक की है। इस बैठक के साथ ही उन्होंने बिपरजॉय से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को 8000 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। यह राशि फायर बिग्रेड के आधुनिकीकरण से लेकर लैंड स्लाइड जैसी स्थितियों से निपटने के काम पर खर्च होगी।

रीवाबा जडेजा ने तैयार किए खाने के पैकेट

जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रीवाबा जडेजा ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह खाने के पैकेट तैयार करती नजर आ रहीं हैं। रीवाबा ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा है, “मैं और मेरी टीम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी गई सेवा संस्कृति के अनुसार दिन-रात कार्य कर रहे हैं। मैं 10,000 से अधिक भोजन के पैकेट तैयार कर रही हूँ, ताकि चक्रवात के दौरान निचले इलाकों में किसी को भी भोजन या पानी के बिना नहीं रहना पड़े।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: कहा- ‘शीशमहल’ से पार्टी की छवि हुई खराब, जनता का काम करने की जगह...

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल एवं AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

क्या है ऑपरेशन सागर मंथन, कौन है लॉर्ड ऑफ ड्रग्स हाजी सलीम, कैसे दाऊद इब्राहिम-ISI के नशा सिंडिकेट का भारत ने किया शिकार: सब...

हाजी सलीम बड़े पैमाने पर हेरोइन, मेथामफेटामाइन और अन्य अवैध नशीले पदार्थों की खेप एशिया, अफ्रीका और पश्चिमी देशों में पहुँचाता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -