पूरे देश में सभी सीरियल्स के रिकार्ड ध्वस्त कर दूरदर्शन पर नए किर्तिमान गढ़ने वाले रामायण-महाभारत को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी एक जाने-माने वकील के लिए भारी पड़ गई। मामले में शिकायत मिलते ही गुजरात पुलिस ने वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, कन्न गोपीनाथन सहित तीन लोगों के खिलाफ में मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल वकील प्रशांत भूषण ने रामायण-महाभारत के प्रसारण की तुलना अफीम से की थी।
Excellent!! Much awaited step.
— Prachi Singh Chaturvedi 🇮🇳 (@PrachiBJP) April 14, 2020
Prashant Bhushan, Kannan Gopinathan booked by Gujarat police. Bhushan for insulting Ramayan & Mahabharata & Gopinathan for using gov’t orders on SM to mislead people.https://t.co/YyKhvlVE0U @AgentSaffron @Sootradhar @ShefVaidya @coolfunnytshirt
गुजरात की राजकोट पुलिस ने वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण द्वारा रामायण-महाभारत को लेकर किए गए विवादास्पद ट्वीट मामले में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही प्रशांत भूषण के ट्वीट का समर्थन करने और लोगों को भड़काने के आरोप में पुलिस ने एश्लीन मैथ्यू और कन्नन गोपीनाथन के खिलाफ में भी मामला दर्ज किया है।
भारतीय सेना में पूर्व सेनाधिकारी कैप्टन जयदेव जोशी ने शिकायत करने का साथ तर्क दिया था कि अदालतों में गवाही से पहले धार्मिक ग्रन्थों की शपथ दिलाई जाती है। मगर अगर इन ग्रन्थों को अफीम का नशा माना जाएगा तो इस गवाही का अर्थ ही खत्म हो जाएगा। शिकायत के आधार पर ही रविवार शाम को राजकोट शहर के भक्तिनगर पुलिस स्टेशन में यह रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके बाद में मामले की जांच विशेष संचालन समूह (एसओजी) को हस्तांतरित कर दी गई।
पुलिस इंस्पेक्टर रोहित रावल ने बताया कि गुजरात के राजकोट के मूल निवासी जयदेव भाई जोशी के रूप में पहचाने जाने वाले सेना के एक सेवानिवृत्त कप्तान ने ये शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में, जोशी ने भूषण पर 28 मार्च को किए गए एक ट्वीट में रामायण और महाभारत के साथ अफीम शब्द का उपयोग करने का आरोप लगाया, जिसने कई हिंदू लोगों की भावनाओं को आहत किया है।
हालाँकि, अपने ऊपर लगे आरोपों को वकील प्रशांत भूषण सिरे से खारिज कर दिया, जबकि कन्नन गोपीनाथ ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद भी आरोपित कन्नन गोपीनाथन ने कहा कि सरकार के कहने पर गुजरात पुलिस ने मेरे ऊपर यह रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए कहा कि आप गिरफ्तार करा सकते हैं, लेकिन हम चुप्पी नहीं साधेंगे, क्योंकि हम डरते नहीं हैं।
So Gujarat Police registered an FIR against me it seems. For misinterpreting Govt orders & allegedly RTing Prashant Bhushan 🙄
— Kannan Gopinathan (@naukarshah) April 13, 2020
Nice try @AmitShah. You can arrest. But you won’t silence. No one is afraid of you here.
PS: Dear PM @narendramodi, your daily briefings will continue. pic.twitter.com/Bb9puyi6un
दरअसल वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने 28 मार्च को अपने ट्विटर हेंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि जबरन तालाबंदी के कारण करोड़ों लोग भूखे-प्यासे घर से चले जाते हैं, हमारे हृदयहीन मंत्री रामायण और महाभारत की अफीम का सेवन और भोजन करते हैं।
As crores starve & walk hundreds of miles home due to forced lockdown, our heartless ministers celebrate consuming & feeding the opium of Ramayana & Mahabharata to the people! https://t.co/eJqFkBmZu5
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) March 28, 2020
आपको बता दें कि देश में जारी लॉकडाउन के बीच केन्द्र सरकार द्वारा दूरदर्शन पर प्रसारित किए गए रामायण और महाभारत ने टीआरपी में टीवी के इतिहास में पिछले पाँच साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।