उत्तरी गुजरात के पाटन जिले के राधनपुर कस्बे में एक मुस्लिम युवक द्वारा एक हिंदू महिला पर कथित हमले को लेकर सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। बताया जा रहा है कि जब हिंदू महिला अपने घर पर अकेली थी, उसी दौरान यासीन मजीखान बलूच नाम के एक मुस्लिम युवक ने शादी से इनकार करने पर उस पर हमला कर दिया। वेब पोर्टल देशगुजरात की रिपोर्ट के अनुसार, महिला को अकेला देख यासीन उसके घर पहुँचा उससे शादी करने की जिद करने लगा। जब महिला ने मना कर दिया तो वह भड़क गया और जान से मारने की धमकी दी।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों एक-दूसरे को पिछले लगभग दो सालों से जानते हैं। वहीं, दिव्य भास्कर की रिपोर्ट में कहा गया है कि एसपी अक्षयराज मकवाणा ने कहा है कि आदमी द्वारा हमला एकतरफा प्यार में या पैसों के लेनदेन को लेकर हो सकता है।
इसके पहले यासीन ने कथित तौर पर महिला के पिता को भी जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि यासीन ने उसे उसके बालों को पकड़कर घसीटा और उसे मारने के इरादे से उसके सिर को दीवार और काँच के शोकेस पर दे मारा। इससे उसका सिर में चोट लगी और उससे खून बहने लगा। जब वह मदद के लिए चिल्लाई तो उसके परिजन आए और यासीन को घर में बंद कर दिया।
इसके बाद यासीन बलूच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इधर, शनिवार (29 जनवरी 2022) को ठाकोर, भरवाड़ और चौधरी समुदायों के हजारों लोगों ने विभिन्न हिंदू संगठनों के बैनर तले विरोध प्रदर्शन करते हुए न्याय की माँग की। वहीं, घटना को लेकर समुदाय के नेता राधनपुर आदर्श विद्यालय में जमा हुए और पुलिस को ज्ञापन सौंपा।
Large number of people gather at Adarsh Vidhyalay ground in Radhanpur protesting attack on a Hindu girl.With request and advice of former minister Shankar Chaudhary, they canceled the march to SP and STM offices and presented memorandums to both at the venue of gathering itself. pic.twitter.com/JKp7X06TzI
— DeshGujarat (@DeshGujarat) January 29, 2022
राज्य के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य प्रशासन जाँच कर रहा है और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को लेकर लोगों को आगाह करते हुए पुलिस के आधिकारिक बयान का इंतजार करने के लिए कहा।