गुजरात के सूरत के भेस्तान इलाके में बिहार के एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना शनिवार (मई 30, 2020) की है। 23 वर्षीय संगम झा की हत्या मामले में एक कॉन्ग्रेस पार्षद भी शामिल है।
पुलिस के मुताबिक सचिन इलाके के रहने वाले संगम झा अपने 30 वर्षीय दोस्त सुजीत सिंह के साथ मोटरसाइकिल से पांडेसरा से वापस अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान वे रास्ता भटक गए और भेस्तान इलाके में घुस गए।
वो रास्ता ढूँढने की कोशिश कर रहे थे कि इसी बीच वहाँ के लोगों ने उन्हें चोर समझ लिया। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों के समूह ने उन्हें लाठी और लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया। संगम झा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुजीत सिंह को काफी चोटें आईं।
उन्हें घायल हालत में सूरत नगर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (Surat Municipal Institution of Medical Education and Research) में भर्ती कराया गया है। मामले में शिकायतकर्ता, सुजीत सिंह ने एक आरोपित के रूप में सतीश पटेल का नाम लिया है, जो भेस्तान के वडोड जियाय वार्ड से कॉन्ग्रेस पार्षद हैं।
इस बाबत FIR दर्ज कर ली गई है। FIR में कॉन्ग्रेस पार्षद के अलावा प्रतीक पटेल, मेहुल राजू, विशाल, पीनक व अन्य पर आईपीसी की धारा 143, 144, 147, 148, 149, 307, 323, 324 और 325 के तहत मामला दर्ज किया गया है। FIR में बताया गया है कि संगम झा के सिर पर गहरी चोट लगी, जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
इसके बाद सुजीत ने पुलिस को फोन किया। पांडेसरा पुलिस स्टेशन से उप-निरीक्षक केडी पटेल को मौके पर पहुँचे और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ संगम झा को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं सुजीत सिंह की हालत गंभीर है।
सहायक पुलिस आयुक्त जेके पांड्या ने कहा, “हमने कॉन्ग्रेस पार्षद सतीश पटेल समेत सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है। हमें कुछ संदेह है लेकिन जाँच जारी है।”
संगम झा उर्फ पंडित बिहार के शिवहर के रहने वाले थे और मुंबई के कांदिवली में अपने पिता अरुण झा, माँ कामिनी देवी और 14 व 17 साल के दो भाइयों के साथ रहते थे। उनके पिता दरवाजे और खिड़कियों का काम करते हैं। उन्हें संगम का शव सोमवार को मिला।