Thursday, April 25, 2024
Homeदेश-समाजसूरत में बिहार के युवक की पीट-पीटकर हत्या, कॉन्ग्रेस पार्षद सतीश पटेल समेत अन्य...

सूरत में बिहार के युवक की पीट-पीटकर हत्या, कॉन्ग्रेस पार्षद सतीश पटेल समेत अन्य पर मामला दर्ज

इस बाबत FIR दर्ज कर ली गई है। FIR में कॉन्ग्रेस पार्षद के अलावा प्रतीक पटेल, मेहुल राजू, विशाल, पीनक व अन्य पर आईपीसी की धारा 143, 144, 147, 148, 149, 307, 323, 324 और 325 के तहत मामला दर्ज किया गया है। FIR में बताया गया है कि संगम झा के सिर पर गहरी चोट लगी, जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

गुजरात के सूरत के भेस्तान इलाके में बिहार के एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना शनिवार (मई 30, 2020) की है। 23 वर्षीय संगम झा की हत्या मामले में एक कॉन्ग्रेस पार्षद भी शामिल है।

पुलिस के मुताबिक सचिन इलाके के रहने वाले संगम झा अपने 30 वर्षीय दोस्त सुजीत सिंह के साथ मोटरसाइकिल से पांडेसरा से वापस अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान वे रास्ता भटक गए और भेस्तान इलाके में घुस गए।

वो रास्ता ढूँढने की कोशिश कर रहे थे कि इसी बीच वहाँ के लोगों ने उन्हें चोर समझ लिया। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों के समूह ने उन्हें लाठी और लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया। संगम झा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुजीत सिंह को काफी चोटें आईं।

उन्हें घायल हालत में सूरत नगर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (Surat Municipal Institution of Medical Education and Research) में भर्ती कराया गया है। मामले में शिकायतकर्ता, सुजीत सिंह ने एक आरोपित के रूप में सतीश पटेल का नाम लिया है, जो भेस्तान के वडोड जियाय वार्ड से कॉन्ग्रेस पार्षद हैं।

इस बाबत FIR दर्ज कर ली गई है। FIR में कॉन्ग्रेस पार्षद के अलावा प्रतीक पटेल, मेहुल राजू, विशाल, पीनक व अन्य पर आईपीसी की धारा 143, 144, 147, 148, 149, 307, 323, 324 और 325 के तहत मामला दर्ज किया गया है। FIR में बताया गया है कि संगम झा के सिर पर गहरी चोट लगी, जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

इसके बाद सुजीत ने पुलिस को फोन किया। पांडेसरा पुलिस स्टेशन से उप-निरीक्षक केडी पटेल को मौके पर पहुँचे और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ संगम झा को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं सुजीत सिंह की हालत गंभीर है।

सहायक पुलिस आयुक्त जेके पांड्या ने कहा, “हमने कॉन्ग्रेस पार्षद सतीश पटेल समेत सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है। हमें कुछ संदेह है लेकिन जाँच जारी है।”

संगम झा उर्फ पंडित बिहार के शिवहर के रहने वाले थे और मुंबई के कांदिवली में अपने पिता अरुण झा, माँ कामिनी देवी और 14 व 17 साल के दो भाइयों के साथ रहते थे। उनके पिता दरवाजे और खिड़कियों का काम करते हैं। उन्हें संगम का शव सोमवार को मिला।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इंदिरा गाँधी की 100% प्रॉपर्टी अपने बच्चों को दिलवाने के लिए राजीव गाँधी सरकार ने खत्म करवाया था ‘विरासत कर’… वरना सरकारी खजाने में...

विरासत कर देश में तीन दशकों तक था... मगर जब इंदिरा गाँधी की संपत्ति का हिस्सा बँटने की बारी आई तो इसे राजीव गाँधी सरकार में खत्म कर दिया गया।

जिस जज ने सुनाया ज्ञानवापी में सर्वे करने का फैसला, उन्हें फिर से धमकियाँ आनी शुरू: इस बार विदेशी नंबरों से आ रही कॉल,...

ज्ञानवापी पर फैसला देने वाले जज को कुछ समय से विदेशों से कॉलें आ रही हैं। उन्होंने इस संबंध में एसएसपी को पत्र लिखकर कंप्लेन की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe