Sunday, November 24, 2024
Homeदेश-समाजकभी UGC के 'बेस्ट टीचर', आज अग्निपथ हिंसा के 'गुरु': पटना में घर-कोचिंग पर...

कभी UGC के ‘बेस्ट टीचर’, आज अग्निपथ हिंसा के ‘गुरु’: पटना में घर-कोचिंग पर छापे, जानिए कौन हैं हिंदू लड़की से शादी करने वाले रहमान सर

लाइव सिटीज से बात के दौरान गुरु रहमान ने साफ तौर पर छात्रों को कहा था कि वह बिना डरे ट्रेन रोक दें। वीडियो में गुरु रहमान कहते हैं- "ट्रेन रोक सकते हैं आप क्योंकि आपकी जिंदगी रोकी जा रही है।" इस वीडियो में उन्होंने दावा किया हुआ था कि सेना का भी प्राइवेटाइजेशन होने वाला है।

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के बाद बिहार के दानापुर में भड़की हिंसा मामले में गुरु रहमान के पटना के घर और उनके कोचिंग सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की। गुरु रहमान पर छात्रों को हिंसा के लिए भड़काने का आरोप है। पुलिस ने उन्हें इस केस में आरोपित बनाया है।

रहमान ने अपनी सफाई में कहा है कि वह इस योजना का विरोध कर रहे थे क्योंकि देश भर के अन्य छात्र इसके विरोध में हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि ये स्कीम न किसी को समझ आई और न किसी ने इसे समझाने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने (गुरु रहमान) फिर भी हमेशा बच्चों को अहिंसा पर चलने को कहा।

बता दें कि गुरु रहमान का ये बयान सामने आने के बाद हमने गुरु रहमान के वीडियो खंगाले। देख सकते हैं कि लाइव सिटीज से बात के दौरान उन्होंने साफ तौर पर छात्रों को कहा था कि वह बिना डरे ट्रेन रोक दें। वीडियो में गुरु रहमान कहते हैं- “ट्रेन रोक सकते हैं आप क्योंकि आपकी जिंदगी रोकी जा रही है।” इस वीडियो में उन्होंने दावा किया हुआ था कि सेना का भी प्राइवेटाइजेशन होने वाला है।

वीडियो में गुरु रहमान ने अग्निपथ योजना पर बात करते हुए सरकार से नाराजगी जताई। साथ ही विपक्ष को लेकर पूछा कि आखिर वो कहाँ गए हैं तो सत्ता में बैठी सरकार इतने गलत फैसले लेती जा रही है। वीडियो में रहमान कहते हैं कि वो किसी कीमत पर सरकार का साथ नहीं देंगे क्योंकि सरकार छात्रों के साथ अन्यायपूर्ण कार्य कर रही है।

बता दें कि बिहार हिंसा में कोचिंग सेंटरों पर गाज गिरी तो उनमें एक नंबर गुरु रहमान के कोचिंग का भी आया है। गुरु रहमान का कोचिंग सेंटर पटना के मशहूर कोचिंग सेंटरों में से एक है। इसके संचालक गुरु रहमान सारण जिले के बसंतपुर निवासी हैं। उन्होंने बीएचयू से प्राचीन भारत और पुरात्व में ग्रेजुएशन और मास्टर्स किया। इसके बाद कोचिंग में पढ़ाना शुरू किया। फिर पटना विश्वविद्यालय में अपनी सर्विस दी। वहाँ रहमान को यूजीसी से बेस्ट टीचर अवार्ड मिला।

टीवी 9 पर प्रकाशित जानकारी के अनुसार, 1997 में रहमान ने हिंदू लड़की अमिता से शादी करने का मन बनाया, जिसे परिवार द्वारा नहीं स्वीकारा गया। घर के लोग चाहते थे अमिता इस्लाम कबूले। मगर जब ऐसा नहीं हुआ तो रहमान ने अपनी बीवी के साथ घर छोड़ दिया। शादी के 7 साल रहमान ने पत्नी को लॉज में रखा। 2010 में दोनों के बेटी हुई और साथ ही एक कोचिंग सेंटर को शुरू किया गया। आज गुरु रहमान का कोचिंग सेंटर पटना के नामी कोचिंग संस्थानों में से एक माना जाता है।

छात्रों पर उनका इतना प्रभाव है कि पुलिस ने जब उपद्रवी छात्रों के मोबाइल खंगाले तो संबंधित स्कीम पर बात करते हुए उनके वीडियो छात्रों के मोबाइल में मिले। दानापुर पुलिस ने उनके विरुद्ध केस दर्ज किया है। इसी संबंध में सोमवार को उनके आवास पर छापेमारी की गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में वोट जिहाद की थी तैयारी, पर RSS ने हिंदुओं को बँटने नहीं दिया: जमीन पर अतुल लिमये ने सबको रखा ‘एक’, नतीजों...

महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाली महायुति की प्रचंड जीत में RSS की रणनीति और जमीनी स्तर पर काम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसके सूत्रधार अतुल लिमये रहे हैं।

हिंदू बन मंदिर आए, ब्लेड से करने वाले थे संत की हत्या… CM योगी ने खोली मुस्लिम युवकों की साजिश, जानिए कैसे मौलाना चला...

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अभी 3 महीने पहले कोर्ट ने एक कुख्यात मौलवी और उसके साथियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। सजा इसलिए नहीं दी गई थी कि वो मौलवी था, बल्कि वो छद्म तरीके से धर्मांतरण करता था।"
- विज्ञापन -