Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजपूजा गुप्ता ने हेयर ड्रेसर जावेद हबीब की माफी को बताया ड्रामा, कहा- फिल्मी...

पूजा गुप्ता ने हेयर ड्रेसर जावेद हबीब की माफी को बताया ड्रामा, कहा- फिल्मी स्टाइल माफी मंजूर नहीं

माफी माँगते हुए जावेद ने कहा था, "मेरे सेमिनार में हुए कुछ वर्ड को लेकर, कुछ लोगों को कुछ ठेस पहुँची है। एक ही बात बोलना चाहूँगा- हमारी जो सेमिनार होते हैं ना, ये प्रोफेशनल सेमिनार हैं।... पर क्या बोलूँ... एक ही बार बोलता हूँ और दिल से बोलता हूँ- अगर सच्ची में आपको ठेस पहुँची है, हर्ट हुए हैं तो माफ करो ना... सॉरी... दिल से... माफी माँगता हूँ।"

थूक लगाकर बाल काटने को लेकर विवादों में घिरे मशहूर ब्यूटीशियन और हेयर डिजाइनर जावेद हबीब की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद अब पीड़िता पूजा गुप्ता ने कहा कि उन्हें जावेद हबीब की माफी कबूल नहीं है। उन्होंने हबीब के माफी माँगने के अंदाज को फिल्मी ड्रामा बताया और कहा कि वे हबीब को सजा दिलाकर रहेंगी।

पूजा ने कहा कि वह जावेद हबीब को बताएँगी कि मंच पर एक महिला का अपमान करने की क्या सजा होती है, ताकि भविष्य में वह किसी भी महिला का इस तरह अपमान न कर सकें। बता दें कि महिला ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी की है। उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने जावेद को 11 जनवरी को आयोग के समक्ष पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग ने जावेद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

गौरतलब है कि हबीब का बालों में थूकने वाला वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी बॉयकॉट की अपील की जा रही है। वीडियो में हबीब कुर्सी पर बैठी एक महिला के बालों को सेट कर रहे हैं। इस दौरान वो महिला के बालों को गंदा बताते हुए शैम्पू करने के लिए कहा। इसी क्रम में वो पानी कम होने की बात करते हुए महिला के बालों पर थूक देते हैं। साथ ही कहते हैं, “इस थूक में जान है।” इस दौरान वहाँ मौजूद तमाम लोग तालियाँ बजाते हुए हँस रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद पूजा गुप्ता ने बताया, “मैं बड़ौत की रहने वाली हूँ। मैं एक पॉर्लर चलाती हूँ। मैं जावेद हबीब के सेमिनार में गई थी। उन्होंने ही मुझे मंच पर बाल काटने के लिए बुलाया था। इस दौरान उन्होंने मेरे साथ बदतमीजी की। यह दिखाने की कोशिश की कि अगर आपके पास पानी न हो तो थूक से भी हेयर कट करवा सकते हो। मैं अपने गली के नाई से बाल कटवा लूँगी पर जावेद हबीब से कभी नहीं।”

वीडियो वायरल होने पर हबीब ने सफाई देते हुए इस घटना को लेकर माफी माँगी। हालाँकि, माफी माँगने का यह अंदाज बहुत लोगों को पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा, “मेरे सेमिनार में हुए कुछ वर्ड को लेकर, कुछ लोगों को कुछ ठेस पहुँची है। एक ही बात बोलना चाहूँगा- हमारी जो सेमिनार होते हैं ना, ये प्रोफेशनल सेमिनार हैं। मतलब जो लोग हमारे प्रोफेशनल के अंदर काम करते हैं। हमारे लंबे शो होते हैं। लंबे शो जब होते हैं तो हमें थोड़ा ह्यूमरस बनाना होता है। पर क्या बोलूँ… एक ही बार बोलता हूँ और दिल से बोलता हूँ- अगर सच्ची में आपको ठेस पहुँची है, हर्ट हुए हैं तो माफ करो ना… सॉरी… दिल से… माफी माँगता हूँ।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली को रोका, मुगल हो या अंग्रेज सबसे लड़े: जूनागढ़ के निजाम ने जहर देकर हिंदू संन्यासियों को मारा, जो...

जूना अखाड़े के संन्यासियों ने इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली और जूनागढ़ के निजाम को धूल चटाया और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया।

मौलाना की बेटी ने 12 साल की उम्र में छोड़ा घर, बन गई शांति देवी: स्वामी श्रद्धानंद के अभियान से हिरोइन तबस्सुम की माँ...

अजहरी बेगम के शांति देवी बनने के बाद इस्लामी कट्टरपंथी भड़क गए। उन्होंने अपने मजहब के लोगों को स्वामी जी के खिलाफ भड़काना शुरू किया और 23 दिसंबर अब्दुल रशीद ने आकर उनकी हत्या की।
- विज्ञापन -