उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने ओयो (OYO) होटल्स के कमरों में गुप्त कैमरे लगाकर वीडियो बनाने और फिर ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते दिनों एक लड़का अपनी महिला मित्र के साथ ओयो होटल में रुका था। इसके कुछ दिन बाद उसे होटल रूम का पर्सनल वीडियो भेजा गया। वीडियो भेजने वाले लोगों ने उससे पैसों की माँग की। जब लड़के ने पैसे भेजने से मना कर दिया तो इन लोगों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। इसके बाद, लड़के ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
Uttar Pradesh | Info was received at Phase 3 Police station that a person along with his female friend stayed in a hotel but after some time they received their videos of staying in the hotel and extortion money was demanded from them: Saad Miya Khan, ADCP (Central) Noida (1/4) pic.twitter.com/OV7Ssz6Jsh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 22, 2022
इस मामले में नोएडा सेंट्रल के एडीसीपी साद मियाँ खान ने कहा, “फेज 3 पुलिस स्टेशन में सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपनी महिला मित्र के साथ एक होटल में रुका था। लेकिन कुछ समय बाद उसे होटल में रुकने का वीडियो मिला और उससे रंगदारी की माँग की गई।”
A probe was conducted & two people were arrested. During interrogation, they revealed that they stayed in the same hotel room a few days back & had installed the camera there. Later when the couple stayed there, they recorded their videos & demanded extortion money: ADCP (2/4)
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 22, 2022
उन्होंने आगे कहा कि इस मामले की जाँच करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपितों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वे कुछ दिन पहले उसी होटल के कमरे में रुके थे और वहाँ कैमरा लगाया था। बाद में जब ये पीड़ित लड़का और उसकी दोस्त वहाँ गए तो इन लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर पैसे की माँग की।”
Further, they revealed that they had recently sold a kit to one Anurag, who runs a call center. Anurag was running 3 (unauthorised) call centers & was selling duty-free/discounted iPhones. He has been arrested & various materials incl laptops seized: ADCP (Central) Noida (4/4) pic.twitter.com/RGxsP4K9iI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 22, 2022
पुलिस ने जानकारी दी कि इसके अलावा, गिरफ्तार आरोपितों ने एक गिरोह के बारे में भी बताया जो बैंक पासबुक, सिम, एटीएम और अन्य बैंक सुविधाओं से युक्त किट उपलब्ध कराता है। इसमें किट बेचने वाले रैकेट के दो व्यक्ति शामिल पाए गए हैं, जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके संबंध जामताड़ा से भी पाए गए हैं।”
एडीसीपी साद मियाँ खान ने खुलासा करते हुए कहा है कि इन लोगों ने हाल ही में एक कॉल सेंटर चलाने वाले अनुराग को एक किट बेची थी। अनुराग 3 अवैध कॉल सेंटर चला रहा था और ड्यूटी-फ्री आईफोन बेच रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अनुराग के लास लैपटॉप सहित विभिन्न सामग्री जब्त की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों की पहचान खोड़ा निवासी अब्दुल वहाव, विष्णु सिंह निवासी गढ़ी चौखंडी, पंकज कुमार निवासी नोएडा और अनुराग कुमार निवासी विजय नगर गाजियाबाद के रूप में की है।
‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आरोपितों के खिलाफ नोएडा फेज 3 पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) 386 (मौत/गंभीर चोट के डर से रंगदारी) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इन लोगों से 11 लैपटॉप, सात सीपीयू, 21 मोबाइल, 22 एटीएम कार्ड और अन्य कंप्यूटर सामग्री भी जब्त की है।