Wednesday, November 20, 2024
Homeदेश-समाजकुरैशी मुहल्ला में प्रतिबंधित माँस को लेकर गोलीबारी, हिंदपीढ़ी में 1.8 क्विंटल बीफ: 6...

कुरैशी मुहल्ला में प्रतिबंधित माँस को लेकर गोलीबारी, हिंदपीढ़ी में 1.8 क्विंटल बीफ: 6 गिरफ्तार, राँची में छापेमारी

सब्जी बेचने की आड़ में ऑटो से बीफ बेचने जा रहे थे। बाँस की टोकरी में रखी गई सब्जी के नीचे से प्लास्टिक में बीफ निकला। शोएब, शाहिद, साजिद, दानिश, मुश्ताक और फैजान को पुलिस ने...

कोरोना संकट के बीच छिप-छिपाकर प्रतिबंधित माँस बेचने का कारोबार जारी है। ऐसे में झारखंड की राजधानी राँची से दो मामले सामने आए हैं। एक डोरंडा इलाके के कुरैशी मुहल्ले का है और दूसरा हिंदपीढ़ी इलाके के कंटेंटनमेंट जोन मंगल चौक के पास का है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, एक ओर जहाँ डोरंडा के कुरैशी इलाके में प्रतिबंधित माँस बेचने के कारण गोलबारी की घटना सामने आई है। वहीं दूसरी ओर मंगल चौक के पास पुलिस ने 6 लोगों को 1.80 क्विंटल बीफ के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, डोरंडा के कुरैशी नगर में रविवार (मई 24, 2020) की रात प्रतिबंधित माँस बेचने की खबर का पता लगने के बाद विवाद बढ़ा और दो पक्षों में झड़प हो गई।

इस बीच एक व्यक्ति ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी, जो फैजल नाम के युवक के गर्दन पर जा लगी और जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फैजल की स्थिति देखते हुए उसे फौरन रिम्स में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

घटना की सूचना पाते ही डोरंडा थाने की पुलिस कुरैशी मोहल्ला पहुँची और पूरे मामले की छानबीन की। खबरों की मानें तो इस मामले में, पुलिस को गोली चलाने वाले युवक का पता चल चुका है, अब उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

हिंदपीढ़ी इलाके में 6 खुराफाती गिरफ्तार

दूसरी ओर, हिंदपीढ़ी इलाके के कंटेंटमेंट जोन मंगल चौक के पास जहाँ केवल आवश्यक खाद्य वस्तुओं को घरों तक ले जाने की इजाजत दी गई है। वहाँ से खबर है कि वहाँ कुछ लोग सब्जी बेचने की आड़ में ऑटो से बीफ बेचने जा रहे थे।

मगर, इलाके में जगह-जगह तैनात पुलिस को उनकी हरकतें देखकर उन पर शक हुआ और जब जाँच की गई तो बाँस की टोकरी में रखी गई सब्जी के नीचे से प्लास्टिक में बीफ निकला। जिसे देखते हुए पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।

आगे की पड़ताल में पुलिस को इनके पास से 1.80 क्विंटल बीफ बरामद हुआ। जिसके बाद 6 आरोपितों को पकड़कर जेल भेज दिया गया।

सभी आरोपितों की पहचान मो शोएब, मो शाहिद, मो साजिद हसन, मो दानिश व मो मुश्ताक तथा मो फैजान के रूप में हुई। इनके ख़िलाफ़ इस मामले में हिंदपीढ़ी थाना में मंगल चौक पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट राम प्रकाश साहू ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दैनिक जागरण की खबर के अनुसार, हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञानरंजन सिंह ने बताया कोरोना कंटेनमेंट जोन में आवश्यक खाद्य पदार्थ राशन सब्जी व अन्य सामान लाने की इजाजत दी गई है। इसके आड़ में कुछ प्रतिबंधित माँस के तस्कर प्रतिबंधित माँस पार करने की फिराक में रहते हैं, ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हम तो फूल (कमल) को ही वोट देंगे… जिस दलित युवती ने ठुकराया सपा को वोट देने का ‘आदेश’ उसकी हत्या, करहल के पीड़ित...

उत्तर प्रदेश के करहल में एक दलित युवती की लाश मिली है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसने सपा को वोट देने से मना किया, इसलिए हत्या की गई।

एलन मस्क से सीधी टक्कर की तैयारी में मुकेश अंबानी, अलगे साल इंसानी रोबोट लॉन्च करेगा एडवर्ब: जानिए AI के बाद ह्यूमनॉइड में भारत...

मुकेश अंबानी की रिलायंस समर्थित रोबोटिक्स स्टार्ट-अप एडवर्ब ने ह्यूमनॉइड रोबोट बनाने की घोषणा की है इसे अलगे साल 2025 में लॉन्च किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -