बेंगलुरु में एक रेलवे स्टेशन पर कुलियों के लिए बने रेस्टरूम को नमाज पढ़ने की जगह में तब्दील किए जाने पर बवाल हो रहा है। हिंदूवादी कार्यकर्ता ‘क्रांतिवीरा संगोल्ली रायणना रेलवे स्टेशन’ के अंदर पब्लिक प्रॉपर्टी को मस्जिद बनाए जाने पर नाराजगी जता रहे हैं। एक वीडियो सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि कैसे कुलियों के रेस्टरूम को नमाज पढ़ने का स्थान बना दिया गया है। ये जगह केएसआर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर है।
Hello @AshwiniVaishnaw @RailMinIndia, It looks like the porters restroom on Platform No. 6 of Bengaluru Railway station has been converted to a Masjid! Is it true and if yes, can you pls take needful action?@ShobhaBJP @Tejasvi_Surya pic.twitter.com/Uc1cMSXlwg
— നചികേതസ് (@nach1keta) January 30, 2022
पिछले दिनों एक यूजर ने इसकी वीडियो को शेयर करते हुए रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव और भारतीय रेलवे से इसके विरुद्ध कार्रवाई की माँग की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस जगह पर हर समुदाय के कुलियों के लिए रेस्टरूम बना था। लेकिन 10 वर्ष पहले इस जगह को मस्जिद (नमाज पढ़ने की जगह) बना दिया गया। इसके बाद अन्य समुदाय के लोगों का यहाँ आना बंद कर दिया गया। अब ये जगह मस्जिद-ए-नूरानी नाम से पहचानी जाती है।
इस मस्जिद की वीडियो आने के बाद हिंदू जनजागृति वैदिक के कार्यकर्ता दक्षिण पश्चिमी रेलवे अधिकारियों का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सोमवार को मस्जिद में एंट्री भी की। तमाम हिंदू संगठनों की माँग है कि ये अवैध मस्जिद बंद होनी चाहिए। सामान्य जन भी सवाल कर रहे हैं कि आखिर रेलवे प्रशासन इतनी लापरवाही कैसे कर सकता है।
हिंदू कार्यकर्ताओं की शिकायत
इस संबंध में हिंदू कार्यकर्ताओं ने एक लिखित शिकायत भी दी है। इसमें अवैध जगह के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग की गई है। पत्र में संगठन के लोगों ने इस तरह अवैध मस्जिद बनाए जाने की निंदा की है। साथ ही साथ इस मुद्दे को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ा है। पत्र में लिखा है, “बेंगलुरु केएसआर रेलवे स्टेशन राज्य का एक खास स्टेशन है। इसके ईर्द-गिर्द कई मस्जिद हैं। ऐसे में प्लेटफॉर्म के भीतर नमाज के लिए अनुमति देना कोई साजिश लगती है।”
पत्र में इस बात का भी उल्लेख है कि कैसे पिछले कुछ समय में बेंगलुरु आतंकी गतिविधियों का गढ़ बना है। NIA ने 2018 में यहाँ से बंगाल के आदिल असदुल्लाह को पकड़ा था। 2019 में मो अकरम नाम का आतंकी पकड़ा गया। इसके अलावा बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात-ए-मुजाहिद्दीन के एक आतंकी को भी बेंगलुरु की एक मस्जिद से पकड़ा गया था।
हिंदू कार्यकर्ताओं ने इस निर्माण के विरुद्ध फौरन एक्शन लेने को कहा है। इस बीच टाइम्स नाऊ के पत्रकार इमरान खान ने बताया कि साउथ वेस्टर्न रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि नमाज के लिए जगह स्टेशन पर सालों से है। एक सीनियर रेलवे पुलिस अधिकारी ने तो ये तक कहा कि अधिकारियों को इस बदलाव की सूचना तक नहीं थी जब तक ये मामला सोशल मीडिया पर नहीं आया। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने जगह का मुआएना करने के बाद कहा कि अगर जगह को नमाज पढ़ने के लिए तब्दील किया गया है तो इसके विरुद्ध कार्रवाई जरूर होगी।
#HinduJanaJagrutiSamiti has warned that in the coming days if permission for prayer hall is not cancelled. There will be a protest. pic.twitter.com/sGZ2YnQV4j
— Imran Khan (@KeypadGuerilla) January 31, 2022