Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजबाराबंकी में मोहम्मद आरिफ और दमोह में शाहबाज़... UP-MP की 2 नाबालिग हिन्दू लड़कियाँ...

बाराबंकी में मोहम्मद आरिफ और दमोह में शाहबाज़… UP-MP की 2 नाबालिग हिन्दू लड़कियाँ बनीं लव जिहाद की शिकार: 1 दिल्ली से मिली, 1 का अब भी कुछ पता नहीं

मध्यप्रदेश वाले मामले में 8 दिसंबर 2024 को आखिरकार नाबालिग को दिल्ली से बरामद कर लिया गया। पुलिस की दबिश में शाहबाज़ हाथ नहीं लगा। वहीं यूपी वाली घटना में पीड़िता अब भी अपने परिजनों को नहीं मिली है।

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से लव जिहाद के 2 अलग-अलग मामले सामने आए हैं। पहले मामले में मध्य प्रदेश के दमोह में नाबालिग हिन्दू लड़की को शाहबाज दिल्ली भगा ले गया। शाहबाज़ के साथ 2 अन्य लोग इस करतूत में शामिल बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरा मामला UP के बाराबंकी जिले का है। यहाँ 18 साल की हिन्दू लड़की के पिता ने मोहम्मद आरिफ पर अपनी बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। दोनों आरोपित फरार हैं जिनकी तलाश में राज्य पुलिस दबिश दे रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश के दमोह जिले की घटना थानाक्षेत्र देहात की है। यहाँ रहने वाली एक नाबालिग हिन्दू लड़की को शाहबाज़ नाम के एक युवक ने पहले प्यार के जाल में फँसाया और बाद में उसे निकाह का झाँसा दिया। इसके बाद दोनों के बीच बात और मुलाकात होती रही। लगभग 1 माह पहले शाहबाज़ पीड़िता को बहला-फुसला कर अपने साथ दिल्ली ले गया। तब लड़की के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

कुछ दिनों के बाद लड़की के परिजनों को पता चला कि शाहबाज़ भी अपने घर से गायब है। तब पीड़िता के परिजनों ने हिन्दू संगठनों से सम्पर्क किया। हिन्दू संगठनों ने थाने पहुँच कर कार्रवाई की माँग उठाई। पुलिस ने पीड़िता को ट्रेस किया तो लोकेशन दिल्ली निकली।

रविवार (8 दिसंबर 2024) को आखिरकार नाबालिग को दिल्ली से बरामद कर लिया गया। पुलिस की दबिश में शाहबाज़ हाथ नहीं लगा। पीड़िता ने पूछताछ में उसके साथ 2 अन्य लोग भी शामिल बताए। अब तीनों आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

सहेली की मदद से हिन्दू लड़की को ले भागा आरिफ

दूसरा मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का है। यहाँ के थानाक्षेत्र असंद्रा में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर दी है। तहरीर में पीड़ित ने बताया कि उनकी 18 वर्षीया बेटी पास की ही बाजार में कम्प्यूटर सीखने जाया करती थी। यहाँ पीड़िता के पीछे इसी थानाक्षेत्र के गाँव रामपुर का रहने वाला मोहम्मद आरिफ पड़ गया। आरिफ भी पीड़िता के ही कोचिंग सेंटर में पढ़ता है। वह पीड़िता से दोस्ती करना चाहता था। आरोप है कि इसी कोचिंग संस्थान में एक अन्य छात्रा ने पीड़ित की बेटी का ब्रेनवॉश किया।

कुछ दिनों तक बातचीत के बाद शुक्रवार (6 दिसंबर 2024) की शाम को मोहम्मद आरिफ पीड़िता को अपने साथ कहीं बहला-फुसला कर भगा ले गया। काफी खोजबीन के बाद भी पीड़िता अपने परिजनों को नहीं मिली। लड़की के पिता ने पुलिस में तहरीर दे कर आरिफ के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है। उस पर पीड़िता को इस्लाम कबूल करवाने की साजिश रचने का भी आरोप है। पुलिस ने केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है। आरिफ फरार है जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -