बिहार के गोपालगंज कोर्ट के परिसर के बाहर बुधवार को एक बहुत ही चौंकाने वाली घटना हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहाँ तीन तलाक से पीड़ित एक महिला ने अपने ससुर का पहले कॉलर पकड़कर पति के बारे पूछा और जवाब न मिलने पर उसने अपने ससुर की चप्पल से पिटाई कर दी।
इस घटना से लोग सकते में आ गए। बाद में स्थानीय दुकानदारों की मदद से मसले को सुलझाया। इस दौरान पीड़ित महिला बार-बार तलाक देने और अपने बच्चियों के जीवन यापन के लिए पैसा नहीं देने का आरोप उनपर लगाती रही।
तिन तलाक बिल पास होते ही गोपालगंज कोर्ट में दिखा असर , तिन तलाक से परेशान महिला ने अपने ससुर को कोर्ट के सामने सड़क पर चप्पल से पिटा – https://t.co/dxCeorZ83Q pic.twitter.com/f2HRV5gz5I
— भोजपुरिया बयार (@bhojpuriyabyar) July 31, 2019
जानकारी के मुताबिक महिला का नाम शगुफ्ता परवीन है। वह बरौली के सरेया नरेंद्र गाँव की निवासी है। 14 मार्च 2007 में उसका निकाह कुचायकोट के बली खरेया निवासी अली अख्तर से हुआ था। निकाह के बाद उसकी दो बेटियाँ हुईं। जिसके बाद अली अख्तर विदेश कमाने चला गया। जब वापस आया 2010 में तो उसने शगुफ्ता को तीन तलाक देकर दूसरी लड़की आफरीन से निकाह कर लिया। जिसके बाद इस मामले के मद्देनदर न्यायालय में प्रताड़ना का मुकदमा चला। इसमें कोर्ट ने पीड़ित महिला को गुजाराभत्ता के नाम पर 2000 रुपए महीना देने के लिए निर्देश दिए। शगुफ्ता पिछले 9 साल से अपनी बेटियों के साथ न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।
लेकिन महिला का कहना है कि उसे आजतक कोई पैसा नहीं मिला। न ही उसकी अपनी पति से मुलाकात हुई। उसने बहुत परेशान होकर अपने ससुर से अपने पति के बारे में पूछा और जब ससुर ने जवाब देने में आना-कानी की, तो उसने गुस्से में आकर उसकी चप्पल से पिटाई कर दी।