यूपी के आगरा में ट्रिपल तलाक देने का एक मामला सामने आया है। थाना एत्माद्दौला पुलिस ने पत्नी को तीन बार तलाक बोलने के मामले में आरोपित शौहर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि वह सऊदी अरब भागने की फिराक में था।
#AgraPolice – थाना एत्माद्दौला पुलिस टीम द्वारा तीन तलाक के मामले में, तलाक देकर सऊदी अरब भाग रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार। pic.twitter.com/MpZ8en5Vp6
— AGRA POLICE (@agrapolice) April 9, 2022
आगरा पुलिस द्वारा जारी बयान में एत्माद्दौला थाने के प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव शर्मा के मुताबिक, “अफसाना ने थाने में FIR दर्ज कराया था और आरोप लगाया कि ससुराल के लोग दहेज की माँग कर रहे हैं।”
शिकायत में अफसाना ने यह भी बताया कि शौहर सऊदी अरब में काम करता है। वह घर आया था और दूसरे निकाह की धमकी दे रहा था। तभी उसने तीन तलाक बोल दिया था। शौहर सलमान खान उर्फ इकरार खान मूल रूप से अलीगढ़ के बन्नादेवी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।
आगरा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर इस मामले में आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी। जिसके बाद शनिवार (9 अप्रैल, 2022) को ही मछली वाली पुलिया से आरोपित सलमान खान उर्फ इकरार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने आरोपित से थाने ले जाकर पूछताछ की।
कहा जा रहा है कि पुलिस ने पीड़िता अफसाना को भी थाने बुलाकर पूछताछ की है। आगरा पुलिस ने महिला को आश्वासन दिया है कि मामले जाँच के बाद आरोप सही पाया गया तो आरोपित इकरार के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।