‘अनपढ़’, ‘जाहिल’, ‘गवार’, ‘संघी’, ‘धार्मिक कट्टरपंथी’, ‘चड्ढी पहनने वाला’ और न जाने क्या-क्या राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े लोगों को अक्सर सुनने को मिलता रहता है मगर सच तो यह है कि प्राकृतिक आपदा आने पर प्रभावित क्षेत्रों में जितना स्वयंसेवक सक्रिय होकर पीड़ितों की मदद करते हैं, उतनी सहायता शायद ही कोई और संगठन करता हो। इसका हालिया उदाहरण हैदराबाद में बाढ़ आने के बाद भी देखने को मिला।
जब अधिकांश लोगों को यह तक ज्ञात नहीं कि हैदराबाद बाढ़ जैसी मुसीबत से गुजर रहा है, उस समय आरएसएस के ‘चड्ढी पहनने वाले संघी’ अपनी जान को खतरे में डालकर लोगों की बुनियादी जरूरतों को उन तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं।
जी हाँ आरएसएस से जुड़ी सेवाभारती नाम की संस्था ने ट्विटर पर कुछ वीडियोज डाली हैं। इनमें देखा जा सकता है कि स्वयंसेवक घर-घर जाकर लोगों को खाने पीने का सामान मुहैया करवा रहे हैं।
Visuals from Hyderabad.
— Y. Satya Kumar (@satyakumar_y) October 15, 2020
Be it any natural calamity, Swayamsevaks of @RSSorg are the first to help the needy irrespective of caste, creed religion or ideology.
All this visuals should put some iota of shame to those who baselessly accuse RSS of being communal and casteist. pic.twitter.com/CjU9NhOPbZ
इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव वाई सत्यकुमार ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि कोई भी प्राकृतिक आपदा में आरएसएस के स्वयंसेवक बिना जाति, धर्म और विचारधारा देखे, जरूरतमंदों की मदद करने पहुँचते हैं। ये दृश्य उन लोगों के चेहरे पर थोड़ी शर्म लेकर आए जो निराधार ही आरएसएस पर जातिवाद और सांप्रदायिक होने का आरोप मढ़ते हैं।
सेवाभारती तेलंगाना के ट्विटर अकॉउंट पर किए गए ट्वीट के मुताबिक कल तक (14 अक्टूबर) वहाँ लोगों को 7,329 किट वितरित की जा चुकी है। इनमें बिस्किट, राशन, कंबल, पका खाना, तिरपाल, पानी की बोतलें, कपड़े, बर्तन और फर्स्ट एड किट्स शामिल हैं।
#HyderabadRains disrupted everything & people’s lives are not the same again. SevaBharathi volunteers helping the needy people in providing shelter, medical aid, water & food. volunteers distributing milk. #FoodHeroes#KindlingHope
— SevaBharathi Telangana (@sevabharathitg) October 15, 2020
Volunteer / support at https://t.co/tAkeJazRRO pic.twitter.com/ik1OS1Ggyx
अकॉउंट पर शेयर की गई वीडियो में नजर आ रहा है कि खुद बाढ़ से जूझकर स्वयंसेवक घरों में दूध पहुँचा रहे हैं। साथ ही नौकाओं के जरिए कई पीड़ितों को बचा भी रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अभी तक मेडिपल्ली में 130 पीड़ितों को सेवाभारती स्वंय सेवकों ने बचा लिया है।
200 खाने के पैकेट भी पीड़ितों में बाँटे जा चुके हैं। ट्वीट के समय के मुताबिक यह आँकड़े कल तक के हैं। सक्रिय स्वंयसेवकों के प्रयासों से इनमें बढ़ौतरी भी हो सकती है।
130 #HyderabadFlood victims in Medipally rescued by boats 🚣♀️ by Sevabharathi volunteers
— SevaBharathi Telangana (@sevabharathitg) October 14, 2020
200 food packets provided to the Flood victimshttps://t.co/tAkeJazRRO
భాదితులకు 200 ఆహారపు పొట్లాలను అందించడం జరిగింది.#FoodHeroes#KindlingHopehttps://t.co/tAkeJazRRO pic.twitter.com/u2BResDr87
शैकपेट नाला के पास एमजी नगर बस्ती में तो महिला स्वयंसेवकों ने 113 लोगों को खाना पहुँचाया।
#HyderabadFloods Many lost there Kutcha homes & govt allocated homes to backward classes due to continues heavy rainfall in MG nagar basthi, Shaikpet nala
— SevaBharathi Telangana (@sevabharathitg) October 14, 2020
Our #Sheroes the #KishoriVikas volunteers distributed Food to 113 people. #Kindlinghopehttps://t.co/tAkeJazRRO pic.twitter.com/hb38Glp08O
बता दें कि बाढ़ प्रभावित लोगों को स्वयंसेवक रहने को छत, पेट भरने को खाना और आपदा से उभरने के लिए काउंसलिंग भी दे रहे हैं।
Volunteers pack food 🥘 packets for #HyderabadFloods victims
— SevaBharathi Telangana (@sevabharathitg) October 14, 2020
SevaBharathi volunteers serving the helpless from flood affected communities with food shelter & counselling #FoodHeroes#KindlingHopehttps://t.co/xf8W8VKUYy pic.twitter.com/ciQA6Go7m2
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बरसात के कारण हैदराबाद में बाढ़ की आफत आ गई है। कई लोगों से उनके आशियाने छिन गए हैं और कइयों के वाहनों तक को पानी का तेज प्रवाह अपने साथ बहा कर ले गया है।
आज भी भारी बारिश के कारण प्रदेश के उपनगरों में बहुत पानी भरा रहा। जिसके कारण सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य जारी रखा।
हैदराबाद में भारी बारिश के कारण उपनगरों में कई कॉलोनियों में गुरुवार को पानी भरा रहा, वहीं सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य जारी रखा। #HyderabadRains pic.twitter.com/Vk6GU57FeA
— IANS Hindi (@IANSKhabar) October 15, 2020