दिल्ली में हुए हिंदू-विरोधी दंगों में IB अफसर अंकित शर्मा की हत्या के आरोपितों में से एक मुंतजिम उर्फ मूसा कुरैशी (Muntajim or Musa Qureshi) को गिरफ्तार कर लिया गया है। मूसा कुरैशी तेलंगाना में छिपा हुआ था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने इसे तेलंगाना में ही धर दबोचा।
Accused Muntajim @ Musa Qureshi, murderer of IB officer Ankit Sharma, arrested by Special Cell (NDR).
— Special Cell, Delhi Police (@CellDelhi) October 12, 2022
Ankit Sharma was brutally murdered during Delhi Riot on 25.02.2020.
Accused was hiding himself in Telangana since then. pic.twitter.com/44AIkEWHPL
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली दंगों में IB अफ़सर अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी मूसा कुरैशी को तेलंगाना से गिरफ़्तार किया। इस मामले में @AamAadmiParty के तत्कालीन पार्षद ताहिर हुसैन समेत 10 आरोपी गिरफ़्तार किये थे। आरोपी मूसा पहले भी अपहरण और बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है। pic.twitter.com/ZpdlhVLfcM
— Jitender Sharma (@capt_ivane) October 12, 2022
मूसा कुरैशी एक शातिर अपराधी है। यह पहले भी अपहरण और बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है। दिल्ली हिंदू-विरोधी दंगों में IB अफसर अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में अरविंद केजरीवाल वाली आम आदमी पार्टी के तत्कालीन पार्षद ताहिर हुसैन को भी गिरफ्तार किया गया था।
दिल्ली दंगा और अंकित शर्मा हत्या
दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के अनुसार अंकित शर्मा की हत्या चाँदबाग में 10 लोगों ने मिल कर की थी। इनमें ताहिर हुसैन के साथ-साथ हलील सलमान और समीर नामक आरोपित भी थे। नाजिम और कासिम नाम के दो कुख्यात अपराधी भी इस जघन्य हत्याकांड में शामिल थे।
पोस्टमॉर्टम के मुताबिक उनके शरीर का एक भी हिस्सा ऐसा नहीं था, जिसमें चाकू के गहरे घाव न हों। डॉक्टर ने लिखा है कि 400 से ज़्यादा बार उन्हें चाकुओं से गोदा गया। उनकी आँत को शरीर से बाहर निकाल दिया था। फोरेंसिक डॉक्टरों ने कहा कि इस तरह से यातना का शिकार और क्षत-विक्षत बॉडी उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा।
अंकित शर्मा हत्या मामले में गिरफ्तारियाँ
दिल्ली हिंदू-विरोधी दंगों के दौरान आइबी कॉन्सटेबल अंकित शर्मा की जघन्य हत्या के मामले में मूसा कुरैशी से पहले दिल्ली पुलिस ने सलमान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। सलमान नाम के आरोपित को पाँच नामों से जाना जाता है, जो मोमिन उर्फ सलमान उर्फ हसीन उर्फ मुल्ला उर्फ नन्हें है।
सलमान से पहले अंकित शर्मा की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने तत्कालीन पार्षद ताहिर हुसैन को भी गिरफ्तार किया था। ताहिर हुसैन का नाम एफआईआर में भी दर्ज है।